facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

मई में इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव का कर रहे सामना, एनालिस्ट ने दी शेयर खरीदारी पर राय

मिड और स्मॉलकैप में गिरावट और भी ज्यादा रही है और बीएसई पर दोनों सूचकांक क्रमश: 1.7 फीसदी और 2.9 फीसदी टूटे हैं।

Last Updated- May 09, 2024 | 10:00 PM IST
Stock Market

चुनाव से पहले घबराहट और महंगे मूल्यांकन के कारण इस महीने इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। विश्लेषकों ने निवेशकों को ऐसे समय में काफी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा है कि जिनके पास मौजूदा स्तर पर शेयर खरीदने का जोखिम लेने की ताकत है, वे लंबी अ​वधि के लिहाज से खरीद करें। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी-50 में 1.5-1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। मिड और स्मॉलकैप में गिरावट और भी ज्यादा रही है और बीएसई पर दोनों सूचकांक क्रमश: 1.7 फीसदी और 2.9 फीसदी टूटे हैं।

अगले 30 दिन में बाजारों में संभावित घट-बढ़ का पैमाना द इंडिया वीआईएक्स (वोलेटलिटी इंडेक्स) मंगलवार को लगातार नौवें दिन बढ़ा और 17 पर पहुंच गया जो 30 जनवरी 2023 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। यह मार्च 2020 में महामारी के प्रसार के बाद इस इंडेक्स में बढ़त की सबसे लंबी अवधि है। दिलचस्प यह है कि यह इंडेक्स 23 अप्रैल को 10.2 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

वैश्विक घटनाक्रम के बीच विश्लेषक भारतीय शेयर बाजारों में आई इस गिरावट की वजह निवेशकों में लोकसभा चुनाव से जुड़ी चिंता को बता रहे हैं। मार्च 2024 की तिमाही में देश में कंपनियों की आय ने सकारात्मक रूप से नहीं चौंकाया है।

एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स ऑल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्यू हॉलैंड के मुताबिक कंपनियों की आय संतोषजनक रही है और बैंकों ने सकारात्मक रुख से चौंकाया है। उपभोक्ता कंपनियों ने भी बेहतर किया है। इन दोनों क्षेत्रों को छोड़कर देश में किसी और क्षेत्र के बारे में लिखने को कुछ नहीं है। हालांकि कोई डाउनग्रेडिंग नहीं हुई है लेकिन बहुत ज्यादा अपग्रेडिंग का मामला भी नहीं है।

राजनीतिक मोर्चे पर मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिससे बाजार चिंतित है। 400 से ज्यादा सीटें जीतने के नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले राजग का भरोसा भी थोड़ा हिल गया है।

लोकसभा चुनाव से संबंधित घबराहट के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में अब तक 9,194 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि देसी संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 5,129 करोड़ रुपये की खरीदारी की। एक और चिंता भारतीय बाजारों का महंगा मूल्यांकन है और निफ्टी का 12 महीने का रोलिंग पीई ऐतिहासिक स्तर और बॉन्ड प्रतिफल के सापेक्ष 21 गुना है।

First Published - May 9, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट