facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

मई में इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव का कर रहे सामना, एनालिस्ट ने दी शेयर खरीदारी पर राय

मिड और स्मॉलकैप में गिरावट और भी ज्यादा रही है और बीएसई पर दोनों सूचकांक क्रमश: 1.7 फीसदी और 2.9 फीसदी टूटे हैं।

Last Updated- May 09, 2024 | 10:00 PM IST
Stock Market

चुनाव से पहले घबराहट और महंगे मूल्यांकन के कारण इस महीने इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। विश्लेषकों ने निवेशकों को ऐसे समय में काफी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा है कि जिनके पास मौजूदा स्तर पर शेयर खरीदने का जोखिम लेने की ताकत है, वे लंबी अ​वधि के लिहाज से खरीद करें। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी-50 में 1.5-1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। मिड और स्मॉलकैप में गिरावट और भी ज्यादा रही है और बीएसई पर दोनों सूचकांक क्रमश: 1.7 फीसदी और 2.9 फीसदी टूटे हैं।

अगले 30 दिन में बाजारों में संभावित घट-बढ़ का पैमाना द इंडिया वीआईएक्स (वोलेटलिटी इंडेक्स) मंगलवार को लगातार नौवें दिन बढ़ा और 17 पर पहुंच गया जो 30 जनवरी 2023 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। यह मार्च 2020 में महामारी के प्रसार के बाद इस इंडेक्स में बढ़त की सबसे लंबी अवधि है। दिलचस्प यह है कि यह इंडेक्स 23 अप्रैल को 10.2 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।

वैश्विक घटनाक्रम के बीच विश्लेषक भारतीय शेयर बाजारों में आई इस गिरावट की वजह निवेशकों में लोकसभा चुनाव से जुड़ी चिंता को बता रहे हैं। मार्च 2024 की तिमाही में देश में कंपनियों की आय ने सकारात्मक रूप से नहीं चौंकाया है।

एवेंडस कैपिटल पब्लिक मार्केट्स ऑल्टरनेट स्ट्रैटजीज के मुख्य कार्याधिकारी एंड्यू हॉलैंड के मुताबिक कंपनियों की आय संतोषजनक रही है और बैंकों ने सकारात्मक रुख से चौंकाया है। उपभोक्ता कंपनियों ने भी बेहतर किया है। इन दोनों क्षेत्रों को छोड़कर देश में किसी और क्षेत्र के बारे में लिखने को कुछ नहीं है। हालांकि कोई डाउनग्रेडिंग नहीं हुई है लेकिन बहुत ज्यादा अपग्रेडिंग का मामला भी नहीं है।

राजनीतिक मोर्चे पर मतदान का प्रतिशत बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिससे बाजार चिंतित है। 400 से ज्यादा सीटें जीतने के नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले राजग का भरोसा भी थोड़ा हिल गया है।

लोकसभा चुनाव से संबंधित घबराहट के कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मई में अब तक 9,194 करोड़ रुपये की बिकवाली की है जबकि देसी संस्थागत निवेशकों ने इस दौरान 5,129 करोड़ रुपये की खरीदारी की। एक और चिंता भारतीय बाजारों का महंगा मूल्यांकन है और निफ्टी का 12 महीने का रोलिंग पीई ऐतिहासिक स्तर और बॉन्ड प्रतिफल के सापेक्ष 21 गुना है।

First Published - May 9, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट