शेयर बाजार

विदेशी फर्मों पर प्रतिबंध से घरेलू क्रिप्टो उद्योग में तेजी के आसार

वित्त मंत्रालय के अधीन फाइनैंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) ने बाइनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसे 9 विदेशी वीडीए प्लेटफॉर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- January 14, 2024 | 10:56 PM IST

इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों और वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्ति (वीडीए) सेवा प्रदाताओं के वेब प्लेटफॉर्मों को प्रतिबंधित करने से भारतीय प्लेटफॉर्मों के उपयोगकर्ताओं में वृद्धि देखी गई है।

मंत्रालय के इस कदम के तहत वित्त मंत्रालय के अधीन फाइनैंशियल इंटेलीजेंस यूनिट (एफआईयू) ने बाइनेंस, कुकॉइन और ओकेएक्स जैसे 9 विदेशी वीडीए प्लेटफॉर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

इस कारण भारतीय एक्सचेंजों में कारोबार बढ़ गया है। मसलन, क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनडीसीएक्स ने जमाओं में 2,000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक्सचेंज के सह-संस्थापक सुमित गुप्ता ने कहा, ‘एफआईयू की अधिसूचना के बाद से हमने अपने प्लेटफॉर्म पर तेजी देखी है और क्रिप्टो जमाओं में 2,000 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पता चलता है कि निवेशक हम पर मजबूत भरोसा दिखा रहे हैं।’अन्य प्लेटफॉर्मों ने भी पिछले दो सप्ताहों में क्रिप्टो गतिविधियों में शानदार तेजी दर्ज की है।

प्लेटफॉर्म मुद्रेक्स के मुख्य

कार्याधिकारी एदुल पटेल ने कहा, ‘एफआईयू नोटिस के बाद से करीब 35,000 निवेशक हमारे साथ जुड़े हैं और पिछले कुछ सप्ताहों में जमाएं करीब 25 लाख डॉलर पर पहुंच गईं। इसमें ज्यादातर राशि सिर्फ क्रिप्टो जमाओं से जुड़ी हुई थी, क्योंकि लोग एक अनुकूल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहने की उम्मीद में निवेश बढ़ा रहे हैं।’

पटेल ने कहा कि उनकी कंपनी ने एफआईयू नोटिस जारी होने से पहले की गतिविधि के मुकाबले सक्रिय ग्राहकों की संख्या में 20 प्रतिशत तेजी दर्ज की है। अभी इस प्लेटफॉर्म ने एक लाख से अधिक का मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता आधार दर्ज किया है।

कॉइनस्विच जैसी कंपनियों ने नोटिस के बाद से दैनिक ट्रांजेक्शन में 30-35 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इस बीच घरेलू क्रिप्टो कंपनियां उन निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नई योजनाओं पर अमल कर रही हैं जिन्होंने विदेशी क्रिप्टो प्लेटफॉर्मों में निवेश कर रखा है।

कॉइनस्विच के बिजनेस हेड बालाजी श्रीहरि ने कहा, ‘हमने उपयोगकर्ताओं को प्लेटफॉर्म पर अपनी पूंजी सुरक्षित बनाने के लिए कॉइनस्विच पीआरओ पर 100 से ज्यादा क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए जमाओं की पेशकश शुरू की है। इसमें तेजी लाने के लिए हमने कॉइनस्विच पीआरओ पर क्रिप्टो जमाओं के लिए 2 प्रतिशत गारंटी वाले कैशबैक की भी घोषणा की है।’

कॉइनडीसीएक्स ने निवेशकों को अपना पैसा इस प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करने में मदद करने के लिए 10 लाख डॉलर का फंड आवंटित करने की घोषणा की है। पिछले महीने बाइनेंस और कुकॉइन जैसे वीडीए प्लेटफॉर्मों को नोटिस भेजे गए थे।

First Published : January 14, 2024 | 10:55 PM IST