Corporate Actions: बाजार में निवेश का असली रोमांच तब देखने को मिलता है जब कंपनियां निवेशकों को अपने मुनाफे का हिस्सेदारी बांटती हैं। इसी के चलते आने वाला हफ्ता निवेशकों के लिए रोमांचकारी होने वाला है क्योंकि इसमें डिविडेंड की बरसात होने जा रही है। आने वाला जुलाई का यह तीसरा सप्ताह निवेशकों के कैलेंडर में खास दर्ज हो गया है, क्योंकि एक-दो नहीं, बल्कि लगभग 70 कंपनियां इस हफ्ते डिविडेंड देने जा रही हैं। 14 जुलाई से 18 जुलाई तक हर दिन शेयर बाजार में कुछ न कुछ खास होगा—कभी बड़े नामों से, तो कभी छोटे लेकिन मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों से।
इस सप्ताह की शुरुआत होगी Persistent Systems, Wendt India और Craftsman Automation जैसी कंपनियों के डिविडेंड से, जबकि सप्ताह का समापन होगा Bharti Airtel, Cummins India, Goodyear, Dabur और Symphony जैसी बड़ी कंपनियों की शानदार पेशकश से। सबसे खास बात यह है कि 18 जुलाई को सबसे ज्यादा कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देकर खुश करेंगी।
अगर आपने इनमें से किसी कंपनी में निवेश किया है, तो यह हफ्ता आपके लिए मुनाफे की सौगात लेकर आया है। और अगर नहीं किया है, तो शायद यह वक्त है अपने पोर्टफोलियो की तरफ नए नजरिए से देखने का। तैयार हो जाइए, क्योंकि डिविडेंड वीक शुरू होने जा रहा है!
14 जुलाई को 7 कंपनियां देंगी डिविडेंड
- Bimetal Bearings Ltd – 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Craftsman Automation Ltd – 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- GHCL Textiles Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Persistent Systems Ltd – 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- R R Kabel Ltd – 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Super Sales India Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Wendt (India) Ltd – 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
15 जुलाई को 8 कंपनियां करेंगी भुगतान
- Aditya Birla Real Estate Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Computer Age Management Services Ltd (CAMS) – 19 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Grindwell Norton Ltd – 17 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- IDBI Bank Ltd – 2.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Kirloskar Pneumatic Company Ltd – 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd – 6.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Saint Gobain Sekurit India Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Vinyl Chemicals (India) Ltd – 7 रुपये का फाइनल डिविडेंड
Also Read: लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा यह IPO, GMP से तगड़ी कमाई के संकेत; क्या निवेशक होंगे मालामाल?
16 जुलाई को 8 कंपनियां डिविडेंड बांटेंगी
- Anant Raj Ltd – 0.73 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Avadh Sugar & Energy Ltd – 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- B&A Packaging India Ltd – 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- DJ Mediaprint & Logistics Ltd – 0.10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Piramal Pharma Ltd – 0.14 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- TCI Express Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Tata Consultancy Services Ltd (TCS) – 11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
- Ultramarine & Pigments Ltd – 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड
17 जुलाई को भी कई कंपनियां बाटेंगी मुनाफा
- Coromandel International Ltd – 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- GHCL Ltd – 12 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Graphite India Ltd – 11 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Oriental Hotels Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- PDS Ltd – 1.70 रुपये का फाइनल डिविडेंड
18 जुलाई: सबसे व्यस्त दिन
- Afcons Infrastructure Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- ASK Automotive Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Bajaj Electricals Ltd – 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Bharti Airtel Ltd – 16 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Blue Star Ltd – 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Birlasoft Ltd – 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Cummins India Ltd – 33.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Dabur India Ltd – 5.25 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Dhanuka Agritech Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Dollar Industries Ltd – 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Elgi Equipments Ltd – 2.20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Exide Industries Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- GIC Housing Finance Ltd – 4.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Goodyear India Ltd – 23.90 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- GRP Ltd – 14.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Happiest Minds Technologies Ltd – 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Hitech Corporation Ltd – 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- India Motor Parts & Accessories Ltd – 20 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Indian Hume Pipe Company Ltd – 1.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 4 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
- Intellect Design Arena Ltd – 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड
- Kotak Mahindra Bank Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Laxmi Organic Industries Ltd – 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Magadh Sugar & Energy Ltd – 12.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Mahindra Lifespace Developers Ltd – 2.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- C.E. Info Systems Ltd (MapmyIndia) – 3.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Mangalam Global Enterprise Ltd – 0.01 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Neuland Laboratories Ltd – 12 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Newgen Software Technologies Ltd – 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Orient Electric Ltd – 0.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Pix Transmissions Ltd – 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- PlatinumOne Business Services Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Prudent Corporate Advisory Services Ltd – 2.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Punjab Chemicals & Crop Protection Ltd – 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Safari Industries India Ltd – 1.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Shanthi Gears Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Swelect Energy Systems Ltd – 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Symphony Ltd – 8 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- TTK Healthcare Ltd – 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Walchand Peoplefirst Ltd – 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Welspun Corp Ltd – 5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
- Xpro India Ltd – 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
First Published : July 12, 2025 | 4:06 PM IST