Bonus, Stock Split: एंजल वन, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स और प्रैक्सिस होम रिटेल के शेयर बुधवार (19 मार्च) को फोकस में रहेंगे। इन सभी कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन का एलान किया था।
बीएसई के वेबसाइट के अनुसार, इन सभी कंपनियों के शेयर गुरुवार (20 मार्च) को एक-डेट में बदल जाएंगे। इनमें से गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, एंजेल वन और एक्सटेल इंडस्ट्रीज एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगी। जबकि प्रैक्सिस होम रिटेल राइट्स इश्यू के लिए एक्स-डेट और ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स स्टॉक स्प्लिट (स्टॉक-स्प्लिट) के चलते एक्स-डेट पर कारोबार करेगी।
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी का पता लगाने के लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
वहीं, एंजेल वन और एक्सटेल इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 11 रुपये प्रति शेयर और 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2025 फाइनल की है।
इस बीच, प्रैक्सिस होम रिटेल ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 4.95 करोड़ फुली पेड इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर (5 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर के प्रीमियम समेत) पर 49.58 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।
इसके अलावा ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फुली पेड 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट (स्टॉक-स्प्लिट) करने की घोषणा की है। इसके परिणामस्वरूप 1 रुपये फुली पेड वाले 10 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कमोडिटी केमिकल्स कंपनी ने स्टॉक-स्प्लिट के लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।