facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Dividend, Stock Split: Angel one से लेकर Galaxy Surfactants तक, आज ये 5 स्टॉक रहेंगे एक्स-डेट पर; ऐसे उठा सकते हैं फायदा

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है।

Last Updated- March 19, 2025 | 9:14 AM IST
Stock Split

Bonus, Stock Split: एंजल वन, एक्सटेल इंडस्ट्रीज, ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स, गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स और प्रैक्सिस होम रिटेल के शेयर बुधवार (19 मार्च) को फोकस में रहेंगे। इन सभी कंपनियों ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे कॉर्पोरेट एक्शन का एलान किया था।

बीएसई के वेबसाइट के अनुसार, इन सभी कंपनियों के शेयर गुरुवार (20 मार्च) को एक-डेट में बदल जाएंगे। इनमें से गैलेक्सी सर्फेक्टेंट्स, एंजेल वन और एक्सटेल इंडस्ट्रीज एक्स-डिविडेंड डेट पर कारोबार करेंगी। जबकि प्रैक्सिस होम रिटेल राइट्स इश्यू के लिए एक्स-डेट और ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स स्टॉक स्प्लिट (स्टॉक-स्प्लिट) के चलते एक्स-डेट पर कारोबार करेगी।

Galaxy Surfactants

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, गैलेक्सी सर्फैक्टेंट्स ने 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी का पता लगाने के लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

Angel One, Axtel Industries

वहीं, एंजेल वन और एक्सटेल इंडस्ट्रीज ने क्रमशः 11 रुपये प्रति शेयर और 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। दोनों कंपनियों ने अपने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च, 2025 फाइनल की है।

Praxis Home Retail

इस बीच, प्रैक्सिस होम रिटेल ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 4.95 करोड़ फुली पेड इक्विटी शेयरों को 10 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर (5 रुपये प्रति राइट्स इक्विटी शेयर के प्रीमियम समेत) पर 49.58 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए जारी करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है।

Blue Pearl Agriventures

इसके अलावा ब्लू पर्ल एग्रीवेंचर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फुली पेड 10 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट (स्टॉक-स्प्लिट) करने की घोषणा की है। इसके परिणामस्वरूप 1 रुपये फुली पेड वाले 10 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कमोडिटी केमिकल्स कंपनी ने स्टॉक-स्प्लिट के लिए 20 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।

क्या होती है एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट ?

एक्स-डेट वह तारीख है जिसके बाद कोई निवेशक शेयर खरीदकर कंपनी द्वारा घोषित लाभों के लिए पात्र नहीं होता। इसलिए, इन लाभों का फायदा उठाने के लिए एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदना जरूरी है। दूसरी ओर, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि कौन से निवेशक इन लाभों के लिए योग्य होंगे।

First Published - March 19, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट