Dividend Stock: स्प्लेंडर बाइक बनाने वाली कंपनी हीरोमोटो कॉर्प ने मंगलवार (13 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को मार्च तिमाही में 1,081 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने डिविडेंड की भी सिफारिश की है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फ़ाइनल कर दी है।
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी हुई और ये 9,519 करोड़ रुपये रही।
हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 65 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसे कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के अंदर दिया जाएगा। साथ ही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई, 2025 तय की गई है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 2 फरवरी को भी 100 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी 1 अगस्त, 2024 को 40 रुपये का फ़ाइनल डिविडेंड, 21 फरवरी 2024 को 25 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के साथ 75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 27 जुलाई 2023 को 35 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
कार्यकारी निदेशक और कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम एस कसबेकर ने कहा, “हमने इस साल अब तक का सबसे अधिक राजस्व और लाभ प्राप्त किया है। इससे लगातार 24वें साल बाजार में अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है। सा; 2024 और वित्त वर्ष 2025 दोनों में ही शीर्ष पर रहे।” कसबेकर ने कहा, “मुख्य खंड में निरंतर कंसोलिडेशन, 125 सीसी श्रेणी में वृद्धि और आगामी ईवी लॉन्च हमें निरंतर गति के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं।”
मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 72.35 रुपये या 1.81 फीसदी की बढ़त लेकर 4062.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।