facebookmetapixel
Buying Gold on Diwali: दीवाली पर 18 कैरेट सोना खरीदें या नहीं? जानें इसमें क्या-क्या मिलाया जाता है44% रैली के बाद Hindustan Copper का शेयर कर सकता है बड़ा मूव – निवेशक रहें सतर्करतन टाटा के बाद टाटा ग्रुप में नया संकट! क्या हो रहा है अंदर कि सरकार को देना पड़ा दखलWeWork India IPO का अलॉटमेंट आज, ग्रे मार्केट में गिरा भाव; फटाफट चेक करें स्टेटसStock Market Update: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 75 अंक ऊपर; निफ्टी 25125 के करीबबॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशक कम, सरकार की योजना कर मुक्त बॉन्ड पर जोरPayPal का भारत फोकस; घरेलू भुगतान नहीं, सीमा पार लेनदेन पर जोरAxis Bank का बड़ा प्लान, सभी प्रमुख कॉर्पोरेट्स को बैंकिंग सेवाएं देगासुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों को CGHS दरों से बड़ा फायदासरकार कंसर्ट अर्थव्यवस्था को दोगुना करने पर कर रही जोर, प्रक्रिया होगी आसान

Splendor बाइक बनाने वाली कंपनी का बड़ा धमाका! 3250% डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों के खिले चेहरे; रिकॉर्ड डेट भी फिक्स

मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 72.35 रुपये या 1.81 फीसदी की बढ़त लेकर 4062.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

Last Updated- May 13, 2025 | 4:33 PM IST
dividend

Dividend Stock: स्प्लेंडर बाइक बनाने वाली कंपनी हीरोमोटो कॉर्प ने मंगलवार (13 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी को मार्च तिमाही में 1,081 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसी के साथ कंपनी ने डिविडेंड की भी सिफारिश की है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी फ़ाइनल कर दी है।

हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6% बढ़कर 1,081 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही, कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू में 4% की बढ़ोतरी हुई और ये 9,519 करोड़ रुपये रही।

Hero Motocorp Dividend

हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 65 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसे कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद 30 दिनों के अंदर दिया जाएगा। साथ ही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई, 2025 तय की गई है।

Also Read | Tata Group की दिग्गज ऑटो कंपनी देगी 300% डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड और पेंमेंट डेट; Q4 में हुआ ₹8470 करोड़ मुनाफा

Hero Motocorp Dividend History

हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 2 फरवरी को भी 100 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी 1 अगस्त, 2024 को 40 रुपये का फ़ाइनल डिविडेंड, 21 फरवरी 2024 को 25 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के साथ 75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 27 जुलाई 2023 को 35 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

कंपनी ने क्या कहा?

कार्यकारी निदेशक और कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम एस कसबेकर ने कहा, “हमने इस साल अब तक का सबसे अधिक राजस्व और लाभ प्राप्त किया है। इससे लगातार 24वें साल बाजार में अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति मजबूत हुई है। सा; 2024 और वित्त वर्ष 2025 दोनों में ही शीर्ष पर रहे।” कसबेकर ने कहा, “मुख्य खंड में निरंतर कंसोलिडेशन, 125 सीसी श्रेणी में वृद्धि और आगामी ईवी लॉन्च हमें निरंतर गति के लिए अच्छी स्थिति में रखते हैं।”

मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 72.35 रुपये या 1.81 फीसदी की बढ़त लेकर 4062.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published - May 13, 2025 | 4:33 PM IST

संबंधित पोस्ट