facebookmetapixel
IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा

Defence stock: कमजोर बाजार में भी दहाड़ मार रहा डिफेंस स्टॉक,1 हफ्ते में 41% और महीनेभर में 142% चढ़ा; निवेशक हुए मालामाल

Defence stock: डिफेन्स कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफ़ा सालाना आधार पर लगभग दोगुना हो गया। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही में 35.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Last Updated- May 19, 2025 | 12:23 PM IST
Hindustan Aeronautics HAL Stock

Defence stock: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence) के शेयर सोमवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में 8% उछलकर 1,943.60 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। जबकि इसकी तुलना में बाजार का माहौल कमजोर बना हुआ है। यह लगातार पांचवां दिन है जब कंपनी के शेयर चढ़े हैं। एक हफ्ते में शेयर 41% तक चढ़ चुका है। 7 अप्रैल 2025 को छुए गए 802 रुपये के निचले स्तर से अब तक शेयर में 142% की जबरदस्त बढ़त दर्ज हो चुकी है।

पारस डिफेंस (Paras Defence) का शेयर सुबह 9:42 बजे 1,857.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 3% की बढ़त थी। जबकि इसी समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 0.14% की गिरावट देखी गई।

यह भी पढ़ें…सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, जानिए किन शेयरों ने दिलाया तगड़ा रिटर्न

पारस डिफेंस शेयरों में तेजी की वजह?

पारस डिफेंस के शेयरों में तेजी की वजह देश में डिफेंस इक्विपमेंट्स के आयात को घटाने, घरेलू स्तर पर प्रोडक्शन बढ़ाने और रक्षा क्षेत्र से जुड़े निर्यात में वृद्धि है। इससे डिफेंस पीएसयू कंपनियों को देश के भीतर से अधिक ऑर्डर मिलने लगे हैं। सरकार की आत्मनिर्भरता की नीति, डीआरडीओ की इनोवेटिव योजनाएं और वैश्विक साझेदारियों के चलते रक्षा क्षेत्र में स्वदेशीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। इसका सीधा लाभ पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट दोनों तरह की डिफेन्स कंपनियों को मिल रहा है।

पारस डिफेंस ने 5 मई 2025 को घोषणा की कि उसने इज़राइल की कंपनी हेवनड्रोन (HevenDrones) के साथ एक रणनीतिक जॉइंट वेंचर (JV) बनाया है। हेवनड्रोन, अमेरिका स्थित ग्लोबल कंपनी हेवन की इंडिपेंडेंट सब्सिडियरी है। यह हाइड्रोजन से चलने वाले, ऑटोनॉमस और मिशन-स्पेसिफिक ड्रोन्स के लिए जानी जाती है। पारस डिफेंस एडवांस ऑप्टिक्स, मैकेनिकल डिज़ाइन और अत्याधुनिक रक्षा समाधान प्रदान करने में एक्सपर्टीज रखती है।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

Paras Defence Q4 Results

पारस डिफेन्स का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफ़ा सालाना आधार पर लगभग दोगुना हो गया। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही में 35.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी की आर्डर बुक 900 करोड़ रुपये के पार हो गई है। इससे कंपनी का मुनाफे में इजाफा हुआ है।

पारस डिफेंस के बोर्ड ने 30 अप्रैल, 2025 को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा एक इक्विटी शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो इक्विटी शेयरों में सब-स्प्लिट/डिवाइड को मंजूरी दे दी।

First Published - May 19, 2025 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट