शेयर बाजार

₹2 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक वाला Defence PSU Stock उड़ने को तैयार! ब्रोकरेज बोले-खरीदो, अभी है अपसाइड बाकी

मोतीलाल ओसवाल ने डिफेन्स पीएसयू स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 5,650 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 19, 2025 | 5:06 PM IST

Defence stocks to buy: डिफेन्स सेक्टर के दिग्गज स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर में सोमवार (19 मई) को 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ स्टॉक में पिछले चार ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया। हाल के दिनों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर ने जोरदार रैली दिखाई है। पिछले चार ट्रेडिंग सेशंस में इस डिफेंस स्टॉक में करीब 15 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। जबकि इस साल 18 मई तक इसमें कुल 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

ALSO READ: Engineering Stock: 5 साल में 4300% से ज़्यादा रिटर्न! ब्रोकरेज की सलाह- पोर्टफोलियो में शामिल कर लें, पार करेगा ₹1,000

इस बीच, मार्च तिमाही के नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। साथ ही कुछ ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है।

HAL पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹5,650| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 5,650 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक लॉन्ग टर्म में स्टॉक 13% का अपसाइड दे सकता है। एचएएल के शेयर सोमवार को 5016 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, HAL फिलहाल FY26E/FY27E की अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) के आधार पर 36.3x और 31.8x के वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है। हमने अपने अनुमान में क्रमशः 12% और 4% की वृद्धि की है और अब हमारा टारगेट प्राइस (TP) ₹5,650 है। इ

ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “हम ओवरऑल डिफेंस सेक्टर पर अभी भी कंस्ट्रक्टिव हैं। लेकिन हाल की रैली बहुत तेज रही है। हालांकि, हम अपनी खरीद रेटिंग को दोहराते हैं। लेकिन हम बेहतर प्रवेश बिंदुओं की प्रतीक्षा करेंगे। हमारा मानना हैं कि इस बिंदु पर जोखिम-इनाम अनुकूल नहीं है।”

HAL पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹6,150| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 6,150 रुपये कर दिया है। पहले यह 5,000 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 22% अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम मानते हैं कि HAL सभी महत्वपूर्ण मानकों पर खरा उतरता है। मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर मार्जिन, संभावित मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन, औरनिष्पादन (execution) में लगातार सुधार। हमारा मानना है कि प्रबंधन द्वारा FY26 के लिए 8-10% राजस्व वृद्धि का अनुमान थोड़ा सतर्क (conservative) है, जबकि हम उम्मीद करते हैं कि राजस्व वृद्धि 15% से अधिक हो सकती है।

HAL पर Choice Equity: टारगेट प्राइस ₹5,570| रेटिंग ADD|

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) पर अपनी सिफारिश को पहले की “BUY” रेटिंग से बदलकर अब “ADD” कर दिया है और टारगेट प्राइस को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹5,570 कर दिया है।

चॉइस ब्रोकिंग ने कहा, “हमने FY26E और FY27E के लिए राजस्व वृद्धि के अनुमान को क्रमशः 12.8% और 13.9% घटा दिया है और अब हम अनुमान लगाते हैं कि FY24 से FY27E के बीच HAL का राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ (PAT) क्रमशः 7.5%, 9% और 11.7% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा।”

HAL Q4 Results

डिफेंस PSU हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध मुनाफा 7.7 प्रतिशत घटकर 3,977 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,309 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफे में शानदार उछाल देखा गया और यह 176 प्रतिशत बढ़कर 1,440 करोड़ रुपये से 3,977 करोड़ रुपये हो गया। एचएएल ने कहा कि अप्रैल 2025 तक उसके पास लगभग 1.89 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डरबुक है। जबकि एक साल पहले यह लगभग 94,000 करोड़ रुपये था।

कंपनी की आय भी इस तिमाही में 7.2 प्रतिशत कम होकर 13,700 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 14,769 करोड़ रुपये थी। लेकिन तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी की आय में 97 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 6,957 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,700 करोड़ रुपये हो गई। प्रति शेयर आय (ईपीएस) 59.46 रुपये रही।

HAL Share History

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर एक महीने में करीब 20% चढ़ गया। पिछले तीन महीने में शेयर लगभग 50% और छह महीने में करीब 25% बढ़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 6.07% और दो साल में 226.51% का रिटर्न दिया है। हालांकि, स्टॉक अपने 52 वीक्स हाई 5,675 रुपये से अभी भी 12% नीचे ट्रेड कर रहा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 19, 2025 | 5:06 PM IST