बाजार

Engineering Stock: 5 साल में 4300% से ज़्यादा रिटर्न! ब्रोकरेज की सलाह- पोर्टफोलियो में शामिल कर लें, पार करेगा ₹1,000

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, Pitti Engineering ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 19, 2025 | 4:24 PM IST

इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Pitti Engineering Ltd के शेयरों में आने वाले समय में तेज़ी की संभावना जताई गई है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 6-9 महीने के लिए ₹1,085 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह मौजूदा कीमत ₹985 से करीब 10% की तेजी है।

लगातार बढ़ रही है कंपनी की बिक्री

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, Pitti Engineering ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की आय में 40% की सालाना बढ़त दर्ज की गई, जो हाल ही में की गई अधिग्रहण डील्स और बढ़े हुए प्रोडक्शन वॉल्यूम का नतीजा है। इस तिमाही में बिक्री वॉल्यूम 11,435 मीट्रिक टन से बढ़कर 17,185 मीट्रिक टन हो गया, जो करीब 50% की छलांग है।

ALSO READ: Defence stock: कमजोर बाजार में भी दहाड़ मार रहा डिफेंस स्टॉक,1 हफ्ते में 41% और महीनेभर में 142% चढ़ा; निवेशक हुए मालामाल

औरंगाबाद प्लांट में नई यूनिट से बढ़ी क्षमता

कंपनी ने अपने औरंगाबाद प्लांट में एक नई उत्पादन लाइन शुरू की है, जिससे अब इसकी कुल शीट मेटल प्रोडक्शन क्षमता 72,000 मीट्रिक टन हो गई है। इसके अलावा, DFPL यूनिट में नए मशीनिंग ऑपरेशन की शुरुआत हुई है, जिससे मशीन कंपोनेंट्स का उत्पादन और तेजी से बढ़ेगा।

Pitti Engineering का कहना है कि उसकी सेवाएं रेल, विंड एनर्जी, हाइड्रो पावर, पंप और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में फैली हैं। कंपनी के मुताबिक, लो वोल्टेज मोटर बाजार में आ रही चुनौतियां अब कम हो रही हैं। भले ही अमेरिका के टैरिफ को लेकर कुछ अनिश्चितता है, लेकिन कंपनी को घरेलू बाजार में मजबूत मांग देखने को मिल रही है।

कंपनी ने FY26 में 10% वॉल्यूम ग्रोथ का लक्ष्य रखा है और सालाना ₹2,000 करोड़ की आय का अनुमान जताया है। अगले वित्त वर्ष (FY27) तक इसका टारगेट ₹2,100–2,200 करोड़ तक पहुंचने का है, बशर्ते कच्चे माल की कीमतें स्थिर बनी रहें। Pitti Engineering का उद्देश्य है कि वह FY27 तक अपनी पूरी क्षमता (72,000 टन) का उपयोग करे।

ब्रोकरेज का नजरिया

एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि कंपनी की मजबूती उसके वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स, बढ़ते एक्सपोर्ट ऑर्डर्स और नए क्लाइंट्स के कारण बनी रहेगी। इसके अलावा, बेहतर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन और स्थिर फिक्स्ड कॉस्ट से ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार आने की संभावना है।

स्टॉक के परफॉरमेंस की बात करें तो बीते एक साल में इसने 15%, दो साल में 189%, तीन साल में 286% और पांच साल में 4304% का रिटर्न दिया है। सोमवार को Pitti Engineering का शेयर BSE पर 2.08% की बढ़त के साथ 1006.35 रुपये पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी एक्सिस सिक्योरिटीज की ब्रोकरेज रिपोर्ट पर आधारित है। निवेश का निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।)

First Published : May 19, 2025 | 4:23 PM IST