facebookmetapixel
UPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!DA hike: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट! सरकार ने 3% बढ़ाया महंगाई भत्ताLG Electronics India IPO: 7 अक्टूबर से खुलेगा आईपीओ, प्राइस बैंड ₹1080-₹1140; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलदेश में अरबपतियों की संख्या बढ़कर हुई 358, अंबानी और अदाणी का दबदबा जारीRBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असर

Closing Bell: सेंसेक्स में 1400 अंक का तगड़ा उछाल, निफ्टी 23,700 के पार; जान लें बाजार में तेजी की 3 बड़ी वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार झूम उठा।

Last Updated- February 04, 2025 | 4:15 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार (4 फरवरी) को ताबड़तोड़ तेजी के साथ बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने के फैसले से शेयर बाजार झूम उठा। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 मंगलवार को लगभग 2% चढ़कर बंद हुए। पिछले एक महीने में दोनों बेंचमार्क की यह सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 500 अंक चढ़कर 77,687 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 78,658 अंक के इंट्रा-डे हाई तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 1397.07 अंक या 1.81% चढ़कर 78,583.81 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी50 में भी जोरदार मजबूती देखने को मिली। यह 378.20 अंक या 1.62% की शानदार मजबूती के साथ 23,739.25 पर क्लोज हुआ।

इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन (3 फरवरी) में सेंसेक्स 319.22 अंक यानी 0.41% गिरकर 77,186.74 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 में 121.10 अंक या 0.52% की गिरावट आई और यह 23,361.05 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 5% चढ़कर बंद हुआ। अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा सीमेंट, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफ़सी बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस के शेयर प्रमुख से लाभ में रहे।

इन 3 वजहों से शेयर बाजार में आया उछाल

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के मैक्सिको और कनाडा पर प्रस्तावित टैरिफ शुल्क को 30 दिनों के लिए रोकने का फैसला किया है। इससे वैश्विक बाजारों में तेजी आई और उसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी पड़ा।

2. इसके अलावा पूरे सेशन के दौरान चुनिंदा हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार में उत्साह का माहौल कायम रहा।

3. साथ ही सभी प्रमुख सेक्टर ने रैली में योगदान दिया। इनमें एनर्जी, बैंकिंग और मेटल प्रमुख रहे। इस बीच, ब्रोडर इंडिकस में भी ठोस वृद्धि देखी गई, जो 1.08% और 1.6% के बीच बढ़ी।

निवेशकों को 5 लाख करोड़ का फायदा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के टैरिफ शुल्क पर रोक के फैसले को शेयर बाजार ने दोनों हाथो से लिया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़कर 425,04,589 करोड़ रुपये हो गया। सोमवार (3 फरवरी) को यह 420,31,299 करोड़ रुपये था। इस हिसाब बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 4.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.0675 पर बंद हुआ, जो पिछले सेशन में 87.1850 था। यह रीजनल मुद्राओं में बढ़त को दर्शाता है। हालांकि, अमेरिकी-चीन ट्रेड वॉर पर चिंताओं ने निवेशकों को परेशान रखा।

First Published - February 4, 2025 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट