facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, IT Stocks ने बड़ी गिरावट पर लगाया लगाम

Stock Market Closing Today: BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज यानी 23 अक्टूबर को 138.74 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 80,081.98 के लेवल पर क्लोज हुआ।

Last Updated- October 23, 2024 | 4:31 PM IST
Stock Market Crash

Share Market Closed Today: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। विदेशी निवेशकों (FPIs) की तरफ से जमकर शेयरों की बिकवाली, चीन की तरफ उनके झुकाव और मिडिल-ईस्ट तनाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट नहीं थम सकी। इसके अलावा, अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनी अनिश्चितता से भी निवेशकों में घबराहट देखने को मिली। हालांकि, IT शेयरों ने बड़ी गिरावट से बचाने में कामयाबी हासिल की।

BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स आज यानी 23 अक्टूबर को 138.74 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 80,081.98 के लेवल पर क्लोज हुआ। वहीं, NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 36.60 अंक या 0.15% लुढ़ककर 24,435.50 के लेवल पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स के क्या हाल

सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आज Nifty IT एक मात्र ऐसा सेक्टर रहा जो 1% से ज्यादा की उछाल दर्ज कर सका। चूंकि, भारतीय शेयर बाजार में IT और बैंकिंग शेयरों का वेटेज ज्यादा होता है, ऐसे में अगर ये सेक्टर बढ़ते हैं तो मार्केट को मजबूती मिलती है। आज निफ्टी IT  2.35% की बढ़त बनाई और इसी वजह से शेयर बाजार सपाट बंद हो सका, वरना गिरावट बड़ी देखने को मिल सकती थी।

इसके अलावा, निफ्टी FMCG (0.16%), निफ्टी मीडिया (0.33%), निफ्टी PSU बैंक (0.45%), निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.7%) और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। मगर खास बढ़त देखने को नहीं मिली।

सबसे बड़ी गिरावट आज फार्मा सेक्टर की रही। फार्मा सेक्टर के शेयर आज ओवरआल 1.56 % गिर गए। जबकि, अन्य सेक्टर्स में 1% से कम की गिरावट देखने को मिली।

टॉप गेनर्स

आज के टॉप गेनर्स शेयरों की बात की जाए तो 30 शेयरों वाले Sensex पर बजाज फाइनेंस के शेयर ने सबसे बड़ी, 4.95 % की उछाल दर्ज की। बजाज फाइनेंस का शेयर आज 7007.95 रुपये पर क्लोज हुए। गौरतलब है कि NBFC कंपनी ने कल यानी 22 अक्टूबर को ही Q2FY25 Results घोषित किए थे। इसके अलावा, टेक महिंद्रा, TCS, HDFC Bank, HCL Tech, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और कोटक बैंक के शेयर ही बढ़त के साथ बंद हुए।

इसी तरह 50 शेयरों वाले निफ्टी-50 में सिर्फ 18 शेयर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। निफ्टी-50 के टॉप गेनर स्टॉक्स में टॉप-5 में बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो और HDFC Bank जगह बनाने में कामयाब रहे।

टॉप लूजर्स

सेंसेक्स के 22 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। सबसे बड़ी, 3.23 % की गिरावट, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा, सनफार्मा, पावरग्रिड, NTPC, अदाणी पोर्ट्स, L&T, ICICI Bank, टाइटन, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, JSW Steel, नेस्ले इंडिया के शेयर 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।

निफ्टी-50 पर भी M&M के शेयर आज टॉप लूजर रहा। इसने 3.22% की गिरावट दर्ज की। इसके अलावा, सनफार्मा, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, पावरग्रिड, L&T, अदाणी पोर्ट्स, NTPC, सिप्ला, एक्सिस बैंक, टाइटन, टाटा स्टील और ICICI Bank के शेयर 1% से ज्यादा लुढ़क गए।

शेयर मार्केट में आज गिरावट की वजह

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: गौरतलब है कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। कमला हैरिस और डोनॉल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार हैं। कल यानी मंगलवार को जारी रॉयटर्स/इप्सोस पोल में कमला हैरिस को 46% वोट के साथ ट्रंप के मुकाबले 3% की बढ़त मिल रही है। पोल में, डोनॉल्ट्र ट्रंप को  43% वोट मिलने अनुमान लगाया गया है।

ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के मतदान से पहले कई सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है। जिसके कारण विजेता के स्पष्ट नहीं होने की संभावना निवेशकों और व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा रही है। बैंक, ब्रोकरेज, इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स और एक्सचेंज चुनाव के दिन और उसके आसपास भारी हलचल को संभालने के लिए कर्मचारियों को शामिल कर रहे हैं, क्योंकि नतीजे आने के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव की आशंका है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में 10 साल की यील्ड अधिक बढ़ी है, जो फेड की तरफ से दरों में कटौती की धीमी गति का संकेत है, जो उभरते बाजारों के प्रति रिस्क-फ्री सेंटिमेंट को बढ़ावा दे रही है।’

इसके अलावा, भारतीय बाजार में निवेश कर रहे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक शेयरों की जमकर बिकवाली कर रहे हैं। चीन की हालिया स्टॉक रैली ने ध्यान आकर्षित करना जारी रखा है। सरकार से जुड़े एक टॉप थिंक टैंक ने मार्केट स्टेबिलाइजेशन फंड बनाने में मदद करने के लिए अधिकारियों से 2 ट्रिलियन युआन (281 बिलियन डॉलर) के स्पेशन सरकारी बॉन्ड जारी करने का ऐलान किया है। आसान भाषा में समझें तो इसका मतलब यह है कि चीन विदेशी निवेशकों को कम ब्याज पर लोन दे रहा है, ताकि वे जमकर निवेश कर सकें।

ग्लोबल मार्केट

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग उच्च स्तर पर बंद हुए, जबकि टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जबकि मंगलवार को अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत गिरकर 75.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

First Published - October 23, 2024 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट