शेयर बाजार

Closing Bell: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 667 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,705 पर बंद

Share Market Closing, 29 May 2024: सेंसेक्स आज 667.55 अंक लुढ़ककर 74,502.90 के लेवल पर बंद हुआ। S&P BSE सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 29, 2024 | 6:25 PM IST

Stock Market Closing Today: लोकसभा चुनाव करीब-करीब खत्म होने को है और 4 जून को नतीजे आने हैं। इससे पहले शेयर बाजार में निवेशकों के बीच भारी हलचल मची हुई है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) एक तरफ जहां जमकर निकासी कर रहे हैं तो वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी मजबूती आने लगी है।

ऐसे में आज यानी 29 मई को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए। दो दिन पहले ही इंट्रा डे ट्रेड में ऑल टाइम हाई दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज 667.55 अंक लुढ़ककर 74,502.90 के लेवल पर बंद हुआ। S&P BSE सेंसेक्स में लिस्टेड 30 शेयरों में से 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। बता दें कि सेंसेक्स आज 74,826.94 पर ओपन हुआ था।

इसी तरह निफ्टी का भी हाल रहा। निफ्टी-50 आज 183.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,704.70 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी 28 मई को यह 22,888.15 के लेवल पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो निफ्टी-50 22,762.75 के लेवल पर ओपन हुआ था।

ब्लूमबर्ग के एक सर्वे ने आज कहा कि अगर मोदी सरकार 303 सीटों पर जीत हासिल करती है तो भारतीय शेयरों में बढ़त देखने को मिलेगी। हालांकि मार्केट को इस बात का भरोसा है कि इस लोकसभा सीट में भी मोदी सरकार चुनी जा सकती है, लेकिन सीट में कमी की भी आशंका जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर सरकार तीसरे टर्म में कम सीटों के साथ लोकसभा चुनाव 2024 जीतती है तो कड़े फैसले लेने में समस्या आएगी। और इसी वजह से विदेश निवेशक भी जमकर निकासी करने में लगे हैं।

ऐसे में आइये जानते हैं S&P BSE Sensex पर कौन से कंपनियां रहीं टॉप गेनर

पावरग्रिड (Power Grid) के शेयरों में आज सबसे ज्यादा 1.52 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके बाद सनफार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India), ITC, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का नंबर रहा। सिर्फ इतनी ही कंपनियां आज संसेक्स में हरे निशान में बंद हुई हैं।

Top Losers

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का आज सबसे ज्यादा, 2.35 फीसदी शेयर लुढ़क गया। इसके बाद ICICI Bank, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), HDFC Bank, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), एक्सिस बैंक (Axis Bank), विप्रो, रिलायंस, इंफोसिस जैसी कंपनियां सबसे ज्यादा लॉस में रहीं।

सेक्टर वाइज कैसी रही मार्केट परफॉर्मेंस

ऑटो सेक्टर के चुनिंदा शेयर, बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के चलते सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी इंट्राडे ट्रेड के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, निवेशकों ने कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली करने से बाजार गिरकर बंद हुआ था।

ग्लोबल मार्केट के क्या हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा।

सातवें और अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत चढ़कर 84.94 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 65.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published : May 29, 2024 | 3:49 PM IST