Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी दिन भी गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज कमजोर शुरुआत हुई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई आज 424.90 अंक टूटकर 75,311.06 पर बंद हुआ। वही निफ्टी 50 117.25 टूटकर 22,795.90 बंद हुआ।
ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 75,748.72 के उच्च स्तर और 75,112.41 के निचले स्तर को छुआ, जबकि निफ्टी50 ने दिन का उच्च स्तर 22,921 और निचला स्तर 22,720 दर्ज किया। निफ्टी50 के 50 में से 35 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा , अदाणी पोर्ट्स, BPCL, टाटा मोटर्स, और विप्रो प्रमुख रूप से शामिल थे। इन शेयरों में अधिकतम 6.20% तक की गिरावट दर्ज की गई।
ब्रॉडर मार्केट्स भी प्रमुख इंडेक्स की तरह कमजोर रहे। निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 1.32% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स में 0.70% की गिरावट रही। आज प्री-ओपन में सेंसेक्स 123.32 अंक यानी 0.16% टूटकर 75,612.64 पर आ गया था, जबकि निफ्टी 50 55.95 अंक यानी 0.24% गिरकर 22,857 के स्तर पर पहुंच गया था।
हालांकि आज करमोज के बाजार के बीच रिलिगेयर के शेयर 18% से अधिक चढ़ गए क्योंकि बर्मन परिवार ने कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। टाटा स्टील के एमडी के पॉजिटिव बयानों के चलते मेटल स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिली। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा को एक फेवरेबल ब्रोकरेज रिपोर्ट से लगभग 8% का उछाल मिला, जबकि एलएंडटी टेक्नोलॉजी में मैक्वेरी की डबल अपग्रेड के बाद लगभग 3% की बढ़त दर्ज की गई।
दूसरी ओर, PSU बैंकों में मुनाफावसूली हुई, जिससे पीएनबी और आईडीबीआई बैंक लगभग 2% गिरे। आरईसी और पीएफसी में भी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अंत में ये नकारात्मक स्तर पर ही बंद हुए, क्योंकि सरकार की संभावित राहत योजना की खबरें आईं।
बाजार का माहौल कमजोर रहा, और एडवांस-डिक्लाइन रेशियो 1:2 पर पहुंच गया, यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या चढ़ने वाले शेयरों से दोगुनी रही।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 9 शेयर हरे निशान में बंद हुए। टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टीसीएस, नेस्ले इंडिया और बजाज फिनसर्व शामिल रहे।
वहीं, टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे।
निफ्टी 50 में 13 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। इनमें हिंडाल्को, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, एलएंडटी, एसबीआई लाइफ, एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे।
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, विप्रो, बीईएल, सन फार्मा और डॉ. रेड्डीज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को 3,311.55 करोड़ के रुपए शेयरों की बिकवाली की।
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (20 फरवरी) को भी गिरावट के साथ ही बंद हुए थे। इंडेक्स में हैवीवेट शेयरों, जैसे एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक, में गिरावट ने बाजार को नीचे खींच लिया।
तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 75,672 पर खुला था। कारोबार के दौरान यह 75,463 अंक तक गिर गया था, लेकिन अंत में 203.22 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 75,735 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी गिरावट लेते हुए 22,821 अंक पर लाल निशान में खुला। अंत में यह 19.75 अंक या 0.09% की गिरावट लेते हुए 22,913.15 अंक पर बंद हुआ।