facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Closing Bell: रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़ों से निवेशक निराश! 153 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25,057 पर बंद

सितंबर के रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़े निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द किसी कटौती की निवेशकों की संभावनाओं को धक्का लगा है।

Last Updated- October 15, 2024 | 4:31 PM IST
Nifty50

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। सोमवार को तेजी के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। मेटल और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट में गिरावट आई है।

इसके अलावा सितंबर के रिटेल इन्फ्लेशन (Retail Inflation) के आंकड़े निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं को धक्का लगा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 82,101.86 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,635 से 82,300 के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स 0.19% या 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.28 प्रतिशत या 70.60 अंक की गिरावट लेकर 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति और महिंदा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

image.png

बाजार में आज गिरावट की वजह ?

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक जैसे शेयरों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। साथ ही रिटेल इन्फ्लेशन सितम्बर में बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई। इससे ब्याज दरों में जल्द किसी कटौती की निवेशकों की संभावनाओं को झटका लगा है।

खाने का सामान महंगा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर 5.49 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यह 3.65 प्रतिशत पर थी।

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer price Index) आधारित मुद्रास्फीति बीते वर्ष के सितंबर माह में 5.02 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

First Published - October 15, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट