facebookmetapixel
भारत-अमेरिका समझौते में क्यों हो रही देरी? जानिए अड़चनें और वजहेंStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्स

Closing Bell: रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़ों से निवेशक निराश! 153 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 25,057 पर बंद

सितंबर के रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़े निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द किसी कटौती की निवेशकों की संभावनाओं को धक्का लगा है।

Last Updated- October 15, 2024 | 4:31 PM IST
Nifty50

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढाव का सिलसिला जारी है। सोमवार को तेजी के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। मेटल और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते मार्केट में गिरावट आई है।

इसके अलावा सितंबर के रिटेल इन्फ्लेशन (Retail Inflation) के आंकड़े निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं को धक्का लगा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज तेजी के साथ 82,101.86 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 81,635 से 82,300 के बीच झूलने के बाद सेंसेक्स 0.19% या 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.28 प्रतिशत या 70.60 अंक की गिरावट लेकर 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति और महिंदा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

image.png

बाजार में आज गिरावट की वजह ?

इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक जैसे शेयरों में गिरावट का बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा। साथ ही रिटेल इन्फ्लेशन सितम्बर में बढ़कर 5.49% पर पहुंच गई। इससे ब्याज दरों में जल्द किसी कटौती की निवेशकों की संभावनाओं को झटका लगा है।

खाने का सामान महंगा होने के कारण खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर 5.49 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इससे पिछले महीने यह 3.65 प्रतिशत पर थी।

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer price Index) आधारित मुद्रास्फीति बीते वर्ष के सितंबर माह में 5.02 प्रतिशत थी। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी।

First Published - October 15, 2024 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट