facebookmetapixel
Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदानउत्तर प्रदेश में समय से शुरू हुआ गन्ना पेराई सत्र, किसानों को राहत की उम्मीदछत्तीसगढ़ के किसान और निर्यातकों को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, फोर्टिफाइड राइस कर्नल का किया पहली बार निर्यातBihar Elections: दूसरे चरण में 43% उम्मीदवार करोड़पति, एक तिहाई पर आपराधिक मामले; जेडीयू और कांग्रेस भाजपा से आगेIndiGo Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹2,582 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 9.3% बढ़ाNFO Alert: फ्रैंकलिन टेंपलटन ने उतारा नया मल्टी फैक्टर फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाQ2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राज

Closing Bell: दो दिन की तेजी के बाद फिसला बाजार! सेंसेक्स 836 तो निफ्टी 285 अंक लुढ़का, जानें गिरावट के 4 बड़े कारण

सेंसेक्स (Sensex) की तीस कंपनियों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब रहे जबकि बाकी शेयर गिरावट में बंद हुए।

Last Updated- November 07, 2024 | 4:11 PM IST
Market is not worried about Maharashtra results, keeping an eye on policy announcements and global events बाजार को महाराष्ट्र के नतीजों की चिंता नहीं, नीतिगत घोषणाओं और वैश्विक घटनाओं पर टिकी नजर

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

हालांकि, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज उछाल के साथ 80,563.42 अंक पर खुला था। मगर कुछ ही देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 1.04% या 836.34 अंक की गिरावट लेकर 79,541.79 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 1.16 प्रतिशत या 284.70 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 के लेवल पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स 

सेंसेक्स (Sensex) की तीस कंपनियों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब रहे जबकि बाकी शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

निफ्टी-50 (Nifty-50) की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील को छोड़कर इंडेक्स के अन्य सभी शेयर लाल रंग में बंद हुए। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी 50 में शीर्ष पर रहे।

बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण

1. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में पूर्व प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप को मिली बढ़त के बाद बाजारों में तेजी आई थी। इस तेजी का फायदा उठाते हुए कई निवेशकों ने मुनाफावसूली की है जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

2. इसके अल्वा अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आज ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा। फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

3. वहीं, विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकालने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने भारतीय इक्विटी से रिकॉर्ड 11.2 अरब डॉलर निकाले हैं।

4. देसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के चलते भी बाजार नीचे आया है। आज जारी हुए हिंडाल्को और ट्रेंट के नतीजों ने भी यह रुझान जारी रखा है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 4,445.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत उछलकर 80,378.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 पर पहुंच गया था।

First Published - November 7, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट