facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

Closing Bell: दो दिन की तेजी के बाद फिसला बाजार! सेंसेक्स 836 तो निफ्टी 285 अंक लुढ़का, जानें गिरावट के 4 बड़े कारण

सेंसेक्स (Sensex) की तीस कंपनियों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब रहे जबकि बाकी शेयर गिरावट में बंद हुए।

Last Updated- November 07, 2024 | 4:11 PM IST
Market is not worried about Maharashtra results, keeping an eye on policy announcements and global events बाजार को महाराष्ट्र के नतीजों की चिंता नहीं, नीतिगत घोषणाओं और वैश्विक घटनाओं पर टिकी नजर

Closing Bell: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। मुनाफावसूली, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कंपनियों के दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजों के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

हालांकि, तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज उछाल के साथ 80,563.42 अंक पर खुला था। मगर कुछ ही देर बाद यह लाल निशान में फिसल गया। अंत में सेंसेक्स 1.04% या 836.34 अंक की गिरावट लेकर 79,541.79 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 1.16 प्रतिशत या 284.70 अंक की गिरावट के साथ 24,199.35 के लेवल पर क्लोज हुआ।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स 

सेंसेक्स (Sensex) की तीस कंपनियों में सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहने में कामयाब रहे जबकि बाकी शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

निफ्टी-50 (Nifty-50) की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील को छोड़कर इंडेक्स के अन्य सभी शेयर लाल रंग में बंद हुए। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी 50 में शीर्ष पर रहे।

बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण

1. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में पूर्व प्रेजिडेंट डॉनल्ड ट्रंप को मिली बढ़त के बाद बाजारों में तेजी आई थी। इस तेजी का फायदा उठाते हुए कई निवेशकों ने मुनाफावसूली की है जिसके चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।

2. इसके अल्वा अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व आज ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा। फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

3. वहीं, विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से पैसा निकालने का सिलसिला अभी भी जारी है जिससे बाजार के सेंटीमेंट पर असर पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने पिछले महीने भारतीय इक्विटी से रिकॉर्ड 11.2 अरब डॉलर निकाले हैं।

4. देसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के चलते भी बाजार नीचे आया है। आज जारी हुए हिंडाल्को और ट्रेंट के नतीजों ने भी यह रुझान जारी रखा है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली का सिलसिला जारी है। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 4,445.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 901.50 अंक या 1.13 प्रतिशत उछलकर 80,378.13 पर बंद हुआ। निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 पर पहुंच गया था।

First Published - November 7, 2024 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट