facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

बाजार पर हावी रहेंगे तेजड़िये! निफ्टी और सेंसेक्स पर है अच्छी पकड़

Last Updated- June 02, 2023 | 11:03 PM IST
Sensex can hit 100,000 2026

पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों के आसपास पहुंचने से पहले कुछ सुस्ती के संकेत दिखे हैं। दोनों सूचकांक हाल में दर्ज की गई नई ऊंचाइयों से करीब 1 प्रतिशत नीचे हैं। इससे इस अनि​श्चितता को बढ़ावा मिला है कि बाजार अगला नया ऊंचा स्तर बना पाएंगे या नहीं।

इस साल मार्च के अंत से आए सुधार के बाद प्रमुख सूचकांकों में मौजूदा तेजी का रुझान बना है, जिससे बाजार धारणा लगातार मजबूत बनी हुई है। दोनों सूचकांक चालू वर्ष के शुरू से लेकर अब तक करीब 2 प्रतिशत चढ़ चुके हैं।

निफ्टी-500 सूचकांक के करीब दो-तिहाई या करीब 325 शेयर 200-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। टेक्नीकल तौर पर ​विश्लेषण से संकेत मिलता है कि 200-डीएमए से ऊपर कारोबार करने वाले शेयरों को तेजी से अच्छा माना जाता है और यह रुझान आगे भी बना रह सकता है।

इसके अलावा, निफ्टी-50 में 39 शेयर 200-डीएमए से ऊपर कारोबार करने में सफल रहे हैं, जबकि सेंसेक्स के लिए, तीन शेयरों बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, और इन्फोसिस को छोड़कर सभी अन्य 27 शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है। दोनों ही सूचकांकों पर तेजड़ियों की अच्छी पकड़ है।

अन्य प्रमुख सूचकांक है निफ्टी बैंक, जो बाद में नए ऐतिहासिक स्तर पर पहले ही पहुंच चुका है। इस सूचकांक के 12 शेयरों (फेडरल बैंक को छोड़कर) में से अन्य 11 शेयर 200-डीएमए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, बाजार धारणा लगातार तेजड़ियों के पक्ष में बनी हुई है और हरेक छोटी गिरावट पर मध्याव​धि नजरिये को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती हैं। निफ्टी-500 सूचकांक में, 20 प्रमुख शेयर कई बार नए सर्वा​धिक ऊंचे स्तर बना चुके हैं, जबकि 14 शेयर 52 सप्ताह की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। नए ऊंचे स्तर बनाने वालने शेयरों की संख्या बढ़ सकती है।

तेजी की धारणा के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले 20 शेयरों में मजबूती आ रही है। पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज और सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयरों में ‘हायर हाई, हायर लो’ पैटर्न दिखा है, वहीं बजाज ऑटो में ‘एसेंडिंग ट्रांयगल’ ब्रेकआउट हुआ है। इंडियन होटल्स में ‘फ्लैग पैटर्न’ जबकि सिनगेन इंटरनैशनल और नारायण ह्रदयालय में ‘रेक्टेंगुलर ब्रेकआउट’ हुआ है।

तकनीकी तौर पर, जब किसी शेयर में तेजी का रुझान बनता है तो रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (आरएसआई) और मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (एमएसीडी) जैसे संकेतक तेजी के संकेतों की पु​ष्टि करते हैं और निफ्टी-500 सूचकांक के ज्यादातर शेयरों में ऐसा देखने को मिला है।

First Published - June 2, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट