facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

बाजार पर हावी रहेंगे तेजड़िये! निफ्टी और सेंसेक्स पर है अच्छी पकड़

Last Updated- June 02, 2023 | 11:03 PM IST
Sensex crosses 80,000 for the first time, wait for 87,000 will also end soon! Analyst gave advice regarding large caps पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सर्वा​धिक ऊंचे स्तरों के आसपास पहुंचने से पहले कुछ सुस्ती के संकेत दिखे हैं। दोनों सूचकांक हाल में दर्ज की गई नई ऊंचाइयों से करीब 1 प्रतिशत नीचे हैं। इससे इस अनि​श्चितता को बढ़ावा मिला है कि बाजार अगला नया ऊंचा स्तर बना पाएंगे या नहीं।

इस साल मार्च के अंत से आए सुधार के बाद प्रमुख सूचकांकों में मौजूदा तेजी का रुझान बना है, जिससे बाजार धारणा लगातार मजबूत बनी हुई है। दोनों सूचकांक चालू वर्ष के शुरू से लेकर अब तक करीब 2 प्रतिशत चढ़ चुके हैं।

निफ्टी-500 सूचकांक के करीब दो-तिहाई या करीब 325 शेयर 200-दिन के मूविंग एवरेज (डीएमए) से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। टेक्नीकल तौर पर ​विश्लेषण से संकेत मिलता है कि 200-डीएमए से ऊपर कारोबार करने वाले शेयरों को तेजी से अच्छा माना जाता है और यह रुझान आगे भी बना रह सकता है।

इसके अलावा, निफ्टी-50 में 39 शेयर 200-डीएमए से ऊपर कारोबार करने में सफल रहे हैं, जबकि सेंसेक्स के लिए, तीन शेयरों बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, और इन्फोसिस को छोड़कर सभी अन्य 27 शेयरों में तेजी का रुझान बना हुआ है। दोनों ही सूचकांकों पर तेजड़ियों की अच्छी पकड़ है।

अन्य प्रमुख सूचकांक है निफ्टी बैंक, जो बाद में नए ऐतिहासिक स्तर पर पहले ही पहुंच चुका है। इस सूचकांक के 12 शेयरों (फेडरल बैंक को छोड़कर) में से अन्य 11 शेयर 200-डीएमए से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

कुल मिलाकर, बाजार धारणा लगातार तेजड़ियों के पक्ष में बनी हुई है और हरेक छोटी गिरावट पर मध्याव​धि नजरिये को ध्यान में रखते हुए लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती हैं। निफ्टी-500 सूचकांक में, 20 प्रमुख शेयर कई बार नए सर्वा​धिक ऊंचे स्तर बना चुके हैं, जबकि 14 शेयर 52 सप्ताह की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। नए ऊंचे स्तर बनाने वालने शेयरों की संख्या बढ़ सकती है।

तेजी की धारणा के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचने वाले 20 शेयरों में मजबूती आ रही है। पावर फाइनैंस कॉरपोरेशन, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज और सीसीएल प्रोडक्ट्स के शेयरों में ‘हायर हाई, हायर लो’ पैटर्न दिखा है, वहीं बजाज ऑटो में ‘एसेंडिंग ट्रांयगल’ ब्रेकआउट हुआ है। इंडियन होटल्स में ‘फ्लैग पैटर्न’ जबकि सिनगेन इंटरनैशनल और नारायण ह्रदयालय में ‘रेक्टेंगुलर ब्रेकआउट’ हुआ है।

तकनीकी तौर पर, जब किसी शेयर में तेजी का रुझान बनता है तो रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (आरएसआई) और मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस (एमएसीडी) जैसे संकेतक तेजी के संकेतों की पु​ष्टि करते हैं और निफ्टी-500 सूचकांक के ज्यादातर शेयरों में ऐसा देखने को मिला है।

First Published - June 2, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट