facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

BSE ने शेयरधारकों को दिया बड़ा तोहफा! 2:1 बोनस शेयर से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, दूसरी बार कंपनी ने लिया ऐसा फैसला

साल 2017 में लिस्टिंग के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है। पिछली बार 2022 में भी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए गए थे।

Last Updated- March 30, 2025 | 7:12 PM IST
BSE
फोटो क्रेडिट: Commons

BSE लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी के बोर्ड ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि जिनके पास अभी एक शेयर है, उन्हें दो अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिलेंगे। यह घोषणा रविवार, 30 मार्च को की गई। हालांकि, इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है। जो निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले BSE के शेयर अपने पास रखेंगे, वही इन बोनस शेयरों के हकदार होंगे।

BSE ने इससे पहले भी अपने निवेशकों को बोनस शेयर दिए थे। साल 2017 में लिस्टिंग के बाद यह दूसरा मौका है जब कंपनी ने ऐसा कदम उठाया है। पिछली बार 2022 में भी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए गए थे। बोनस शेयर जारी करना कंपनियों के लिए एक आम तरीका है जिससे वे अपने फ्री रिजर्व का इस्तेमाल करती हैं। इससे कंपनी की प्रति शेयर आय (EPS) बढ़ती है और उनकी पूंजी में इजाफा होता है, जबकि रिजर्व में कमी आती है। ये शेयर मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के दिए जाते हैं।

BSE ने अपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। कंपनी ने अब तक 170 रुपये प्रति शेयर से ज्यादा का डिविडेंड दिया है। इसके अलावा, 2019 और 2023 में दो बार शेयर बायबैक भी किया, जिसमें कंपनी ने अपने शेयर वापस खरीदे। इससे निवेशकों का भरोसा BSE पर और मजबूत हुआ है।

Read: Income Tax Calculator: 12 लाख से ज्यादा इनकम पर कैसे लगेगा टैक्स? जानें नई टैक्स व्यवस्था में पूरा हिसाब

शुक्रवार को कंपनी में शेयर में आया था उछाल

शुक्रवार को BSE के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया था। शेयर की कीमत 16.09 प्रतिशत बढ़कर 5,438 रुपये पर बंद हुई। हालांकि, 2025 में अब तक इस शेयर का प्रदर्शन स्थिर (Flat) रहा है, यानी इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।

बोनस शेयर की घोषणा से निवेशकों में उत्साह है, क्योंकि यह उनके निवेश की वैल्यू बढ़ाने का एक शानदार मौका है। BSE के बोनस शेयर से निवेशकों को बड़ा फायदा होगा। साथ ही यह कदम कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति दर्शाता है। शेयरों की संख्या बढ़ने से बाजार में तरलता (Liquidity) बढ़ेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे शेयर की मांग भी बढ़ सकती है। निवेशकों को रिकॉर्ड डेट का इंतजार है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि रिकॉर्ड डेट कब तय होगी और शेयर बाजार में इस खबर का असर कितना दिखेगा।

Read: EPFO Calculator: ₹20,000 बेसिक सैलरी, 25 साल उम्र; रिटायरमेंट पर कितनी मिलेगी पेंशन, कितना बनेगा फंड? देखें कैलकुलेशन

First Published - March 30, 2025 | 6:57 PM IST

संबंधित पोस्ट