facebookmetapixel
PEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; एशियाई बाजारों में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?Stocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगेStocks To Watch Today: PNC Infratech, RailTel, Lupin समेत कई कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेगी नजरH1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भर

₹15 से कम के इस शेयर ने भरी उड़ान! कंपनी ने डिफेंस सेक्टर में एंट्री का किया ऐलान, एक दिन में ही स्टॉक तेजी से चढ़ा

कंपनी ने अगली पीढ़ी की रक्षा तकनीकों पर काम करने के लिए AI और डेटा प्रोसेसिंग आधारित नई डिवीजन लॉन्च की है, जो डिफेंस सेक्टर में नया बदलाव लाएगी।

Last Updated- August 03, 2025 | 7:04 PM IST
Defence Stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Brightcom Group Stocks: डिजिटल टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप इन दिनों काफी चर्चा में है। कंपनी के शेयरों ने लगभग एक साल तक निलंबित रहने के बाद कुछ समय पहले ही शेयर बाजार में दोबारा कारोबार शुरू किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2.65 फीसदी की तेजी देखी गई थी। इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत 13.61 रुपये से बढ़कर 13.97 रुपये प्रति शेयर हो गई। हालांकि, यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 21.65 रुपये से 35.5 फीसदी नीचे है, लेकिन इसने अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर 6.65 रुपये से 111.4 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।

कंपनी का अब तक का ऑल टाइम हाई 117.75 रुपये रहा है। ब्राइटकॉम ग्रुप की मार्केट कैपिटल 2,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है और यह कंपनी मार्च 2025 तक पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है। कंपनी का PE अनुपात 4 गुना है, वहीं ROE 9 फीसदी और ROCE 12 फीसदी है।

कंपनी ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसने निवेशकों का ध्यान खींचा है। 1 अगस्त 2025 को ब्राइटकॉम ने डिफेंस सेक्टर में अपनी नई डिवीजन शुरू करने की घोषणा की, जो अगली पीढ़ी की रक्षा तकनीकों पर काम करेगी। यह नया कदम कंपनी के डिजिटल मार्केटिंग और सॉफ्टवेयर कारोबार को और मजबूत करते हुए, एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर पर केंद्रित होगा।

Also Read: अगले हफ्ते शेयर बाजार में तिमाही नतीजों और डिविडेंड से मचेगी हलचल, वैश्विक घटनाओं पर भी रहेंगी नजरें

डिफेंस सेक्टर में ब्राइटकॉम की नई उड़ान

ब्राइटकॉम की यह नई पहल AI, मशीन लर्निंग और रियल-टाइम डेटा प्रोसेसिंग में उसकी 25 साल की स्पेशलिटी का इस्तेमाल करेगी। कंपनी का लक्ष्य डिफेंस सेक्टर में बदलाव लाना है, जिसमें ड्रोन स्वार्म्स, रियल-टाइम खतरे की पहचान, साइबर सिक्योरिटी और UAV के लिए ऑटोनॉमस फ्लाइट सिस्टम जैसे सेक्टर शामिल हैं। अनुमान है कि अगले दशक में वैश्विक AI-आधारित एयरोस्पेस और डिफेंस मार्केट 25 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का हो जाएगा। ब्राइटकॉम इस मौके को भुनाने के लिए सरकारों, डिफेंस सेक्टर और दुनिया भर के अलग-अलग साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगी।

1998 में स्थापित ब्राइटकॉम ग्रुप ने डिजिटल मार्केटिंग, सॉफ्टवेयर सेवाओं और डेटा-संचालित प्लेटफॉर्म में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। कंपनी ने कोका-कोला, सैमसंग और ओगिल्वी जैसे बड़े ब्रांडों के साथ काम किया है। इसके अलावा, कंपनी ने अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, इजरायल और यूरोप में 10 से ज्यादा रणनीतिक अधिग्रहण किए हैं और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की निजी इक्विटी फंडिंग हासिल की है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 5,147 करोड़ रुपये की बिक्री और 710 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। ब्राइटकॉम फॉर्च्यून 500 इंडिया सूची में शामिल है और पिक्सलेट के ग्लोबल सेलर ट्रस्ट इंडेक्स में भी शीर्ष पर है।

First Published - August 3, 2025 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट