facebookmetapixel
Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: साय

अगले हफ्ते शेयर बाजार में तिमाही नतीजों और डिविडेंड से मचेगी हलचल, वैश्विक घटनाओं पर भी रहेंगी नजरें

बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे, डिविडेंड ऐक्शन और वैश्विक संकेतों के चलते निवेशकों को अगले हफ्ते बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।

Last Updated- August 03, 2025 | 3:33 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

शेयर बाजार में अगले हफ्ते खूब हलचल रहने वाली है। कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी और कुछ कंपनियों के कॉरपोरेट एक्शन्स भी निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के नए टैरिफ की घोषणा से वैश्विक चिंताएं भी बाजार को प्रभावित कर सकती हैं।

अगले हफ्ते भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा मोटर्स, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), DLF लिमिटेड, सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स लिमिटेड, टाइटन कंपनी लिमिटेड और बजाज ऑटो जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी। ये नतीजे निवेशकों के लिए अहम होंगे, क्योंकि इनसे कंपनियों की आर्थिक हालात और भविष्य की योजनाओं का पता चलेगा।

इसके अलावा, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC), कोल इंडिया लिमिटेड, मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गेल (इंडिया) लिमिटेड, बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड और डॉ. लाल पैथलैब्स लिमिटेड जैसी कंपनियां अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी, यानी इनके नए शेयर खरीदने वालों को डिविडेंड नहीं मिलेगा।

Also Read: Dividend Stocks: 4 से 8 अगस्त तक डिविडेंड की बारिश, 90 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों पर लुटाएंगी प्यार

कंपनियों की ताजा खबरें

ITC के शेयरों पर भी सबकी नजर रहेगी। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए। जून तिमाही में ITC का नेट प्रॉफिट 5,244.20 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 5,091.59 करोड़ रुपये से 2.9 फीसदी ज्यादा है। उधर, टाटा पावर भी चर्चा में रहेगी, क्योंकि कंपनी ने जून तिमाही में 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,262.32 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल 1,188.63 करोड़ रुपये था।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 166.4 करोड़ रुपये का एडवांस वर्क ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयरों में उछाल की उम्मीद है। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में 4,49,755 वाहनों की डिलीवरी की, जो पिछले साल की 3,70,274 यूनिट्स से 21 फीसदी ज्यादा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने 1:5 के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है और मजबूत तिमाही नतीजे भी घोषित किए हैं।

लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी ने अपने बोर्ड में बदलाव करते हुए यशीश दहिया और पद्मिनी श्रीनिवासन को नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है। दूसरी ओर, दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने DBL-RBL जॉइंट वेंचर के जरिए हरियाणा में गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 1,503.63 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है। डीप इंडस्ट्रीज को ऑयल इंडिया लिमिटेड से 96.72 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा, नाइब लिमिटेड को इजरायल की एल्बिट सिस्टम्स लैंड लिमिटेड से 6.12 करोड़ रुपये का निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुआ है। IFL एंटरप्राइजेज ने अभिषेक प्रताप कुमार ठक्कर को मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। इन सभी घटनाओं के बीच, निवेशक अगले हफ्ते बाजार की चाल पर बारीकी से नजर रखेंगे।

First Published - August 3, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट