Corporate Actions This Week: भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए यह हफ्ता खास रहने वाला है। कई लिस्टेड कंपनियों ने अपने-अपने शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट जैसे बड़े कॉरपोरेट एक्शन्स की घोषणा की है। इससे न केवल मौजूदा निवेशकों को फायदा होगा, बल्कि स्टॉक्स की लिक्विडिटी बढ़ेगी और बाजार में ट्रेडिंग की गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
ये कॉरपोरेट एक्शन्स आम तौर पर उन कंपनियों द्वारा किए जाते हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही होती हैं और शेयरधारकों को उस मुनाफे का एक हिस्सा लौटाना चाहती हैं, चाहे वह बोनस के रूप में हो या शेयर की फेस वैल्यू को घटाकर ज्यादा यूनिट्स में बांटने के रूप में। ऐसे समय में जब निवेशक सही एंट्री प्वाइंट और वैल्यू बाय की तलाश में रहते हैं, ये घटनाएं एक सुनहरा अवसर देती हैं।
इस हफ्ते रेमस फार्मास्यूटिकल्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) और कूल कैप्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों ने ऐसे ही कॉरपोरेट एक्शन्स की घोषणा की है जिनकी रिकॉर्ड डेट अगले कुछ दिनों में आने वाली है। इन घोषणाओं के बाद इन शेयरों में तेजी से मूवमेंट देखे जा सकते हैं, क्योंकि निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदकर इन लाभों को प्राप्त करना चाहेंगे। बोनस और स्टॉक स्प्लिट का सीधा असर निवेशकों के पोर्टफोलियो पर पड़ सकता है, क्योंकि इससे न सिर्फ शेयरों की संख्या बढ़ती है, बल्कि दीर्घकालिक रूप से कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा भी मजबूत होता है।
रेमस फार्मास्यूटिकल्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के पास 10 रुपये का एक शेयर है, उन्हें उतने ही मूल्य का एक अतिरिक्त शेयर मुफ्त मिलेगा। यह कंपनी 2015 से काम कर रही है और एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (API), फिनिश्ड फॉर्मूलेशन और टेक्निकल कंसल्टेंसी के व्यापार में सक्रिय है। इस बोनस इश्यू को पिछले महीने डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) के जरिए मंजूरी दी गई थी।
Also Read: ICICI Bank Dividend: शेयरधारकों को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने के लिए स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। यह कंपनी के लिस्टिंग के बाद पहला स्टॉक स्प्लिट होगा। निवेशकों को इस लाभ के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर अपने पास रखने होंगे। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के दौरान इस स्प्लिट की घोषणा की थी।
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) ने 1:4 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले चार शेयर रखने वाले निवेशकों को एक अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है। बोनस शेयर 7 जुलाई को आवंटित होंगे और 8 जुलाई से ट्रेडिंग के लिए लिस्ट होंगे। कॉनकॉर मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स और कंटेनराइज्ड कार्गो ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी है।
कूल कैप्स इंडस्ट्रीज ने दो कॉरपोरेट एक्शन की घोषणा की है। पहले, कंपनी अपने शेयर की फेस वैल्यू को 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करेगी, यानी 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट होगा। इसके बाद, 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू होगा, जिसमें 2 रुपये के एक शेयर पर 2 रुपये का एक बोनस शेयर मिलेगा। दोनों एक्शन की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है। यह कंपनी बेवरेज पैकेजिंग इंडस्ट्री में काम करती है और बोतलिंग व कैप सॉल्यूशंस प्रदान करती है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन कॉरपोरेट एक्शन्स से निवेशकों को फायदा होने की उम्मीद है, और बाजार में इन शेयरों की गतिविधियां अगले हफ्ते चर्चा में रहेंगी। निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं।