facebookmetapixel
सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भावRBI का प्रस्ताव: शेयर गिरवी रखकर अब ले सकेंगे ₹1 करोड़ तक का लोन, IPO फाइनेंसिंग की लिमिट भी बढ़ीFabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटसआ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचेबैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भावअगला गेम चेंजर: हाई-स्पीड रेल 15 साल में अर्थव्यवस्था में जोड़ सकती है ₹60 लाख करोड़धीमी वेतन वृद्धि: मुनाफे के मुकाबले मजदूरों की आय पीछे, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां बढ़ीं

एक के साथ 1 शेयर फ्री दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट करीब; एक हफ्ते में 24% चढ़ा शेयर, ₹50 से कम है भाव

कैपिटल ट्रेड लिंक्स ने रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ''कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 2 अप्रैल, 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है।'

Last Updated- March 25, 2025 | 11:21 AM IST
Nazara Technologies Stock Split and Bonus Share

Bonus Share: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस (NBFC) सेक्टर की माइक्रोकैप कंपनी कैपिटल ट्रेड लिंक्स (Capital Trade Links) ने अपने निवेशकों को 1 के साथ 1 बोनस शेयर देने जा रही है। इसका मतलब है कि निवेशकों को उनके पास मौजूद हर शेयर पर एक शेयर फ्री मिलेगा।

कंपनी ने रेगुलेटरी फाईलिंग में बताया कि 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर दिए जाएंगे। यदि आपके पास 1 शेयर है, तो आपको 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा। शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर बोनस शेयर मिलेंगे। कंपनी को इस कदम से शेयरधारिता में वृद्धि होने तथा निवेशकों का विश्वास मजबूत होने की उम्मीद है।

कैपिटल ट्रेड लिंक्स ने सोमवार को रेगुलटरी फाईलिंग में कहा, ”कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरहोल्डर्स की एलिजिबिलिटी तय करने को लेकर 2 अप्रैल, 2025 रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। कंपनी के बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की अनुमानित डेट गुरुवार, 03 अप्रैल, 2025 है।”

कैपिटल ट्रेड लिंक्स शेयर हिस्ट्री

कैपिटल ट्रेड लिंक्स का शेयर अपने हाई से 35% नीचे चल रहा है। हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर 7.40% और एक हफ्ते में 25% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर 14.21% टूटा है। शेयर एक साल में 4.24% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 65.64 रुपये जबकि 52 वीक लो 31.03 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 274.84 करोड़ रुपये है।

ALSO READ | 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट कल; एक महीने में 50% चढ़ चुका है शेयर

क्या होता है बोनस शेयर?

बोनस शेयर उन शेयरहोल्डर्स को जारी किये जाते है, जिनके पास पहले से ही उस कंपनी के शेयर्स होते हैं। बोनस यानी कि एक तरह का एक्स्ट्रा शेयर जिसे कंपनी जारी करती है और अपने शेयरहोल्डर्स को मुफ्त में देती है। वहीं, रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक कंपनी के रजिस्टर में आपका नाम शेयर होल्डर के रूप में दर्ज होना जरूरी है। मतलब, अगर आपने 25 मार्च से पहले कंपनी के शेयर खरीदे हैं और आपके डीमैट अकाउंट में वो शेयर हैं, तो आप डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

First Published - March 25, 2025 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट