facebookmetapixel
Bonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओर

BofA ने रेटिंग को घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ किया, 4% टूट गया ‘Maggi’ बनाने वाली कंपनी का शेयर

बोफा ने नेस्ले के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से डाउनग्रेड कर 'अंडरपरफॉर्म' कर दिया है। हालांकि, टारगेट प्राइस ₹2,140 पर बरकरार रखा गया।

Last Updated- April 02, 2025 | 12:59 PM IST
Maggi

एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों पर बुधवार (2 अप्रैल) को दबाव देखा गया। स्टॉक 3.67% तक फिसलकर ₹2,150 के इंट्राडे निचले स्तर तक पहुंच गया, जो इसके 52 वीक के निचले स्तर ₹2,115 के करीब है। रिपोर्ट पब्लिक होने के समय, नेस्ले इंडिया का शेयर बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में सबसे अधिक गिरने वाला स्टॉक था।

इस गिरावट के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) की रिपोर्ट रही। इसमें बोफा ने नेस्ले के स्टॉक पर अपनी रेटिंग को ‘न्यूट्रल‘ से डाउनग्रेड कर ‘अंडरपरफॉर्म‘ कर दिया है। हालांकि, टारगेट प्राइस ₹2,140 पर बरकरार रखा गया।

BofA ने क्यों डाउनग्रेड की नेस्ले इंडिया की रेटिंग ?

बोफा के एनालिस्ट्स का कहना है कि वर्तमान वैल्यूएशन नेस्ले की ग्रोथ आउटलुक और इसके प्रतिद्वंद्वियों के प्रदर्शन की तुलना में काफी ऊंचा है। वर्तमान में नेस्ले इंडिया का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो 63.07 है।

इसके चलते एनालिस्ट्स ने कंपनी की कमाई के रेश्यो को 3-5% तक घटा दिया है। इसमें लागत और टैट से जुड़े हालिया रुझानों को शामिल किया गया है। हालांकि कमजोर आधार के चलते मामूली वॉल्यूम रिकवरी की उम्मीद है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि कुल मिलाकर ग्रोथ सीमित ही रहेगी।

ALSO READ | Oil PSU Stock पर ग्लोबल ब्रोकरेज सुपर बुलिश, BUY की सलाह; बुल केस में 79% दिखा सकता है अपसाइड

एनालिस्ट्स का यह भी कहना है कि अगले 3-5 वर्षों में नेस्ले के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव हो सकते हैं। कंपनी को कंज्यूमर्स की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए अपने पोर्टफोलियो गैप्स को भरने की ज़रूरत है।

नेस्ले इंडिया शेयर हिस्ट्री

दोपहर 12:30 बजे नेस्ले इंडिया के शेयर दिन के निचले स्तर से नीचे थे और 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹2202.90 पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 0.57% की बढ़त के साथ 76,456.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

ALSO READ | TATA Group के स्टॉक पर ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, अगले 12 महीनों में ₹1,200 तक जाने का अनुमान; रेटिंग को भी किया अपग्रेड

नेस्ले इंडिया के शेयर अपने हाई से 20% टूट गए हैं। पिछले एक और तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन सपाट रहा है। वहीं, छह महीने में शेयर 18.62% टूटा है। जबकि एक साल में शेयर में 16% की गिरावट आई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,777 रुपये और 52 वीक लो 2,115 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,12,394 करोड़ रुपये है।

First Published - April 2, 2025 | 12:59 PM IST

संबंधित पोस्ट