facebookmetapixel
Budget 2026 की इनसाइड स्टोरी: वित्त मंत्री की टीम में शामिल ये 7 ब्यूरोक्रेट्स बनाते हैं पूरा ‘ब्लूप्रिंट’Edelweiss MF ने उतारा नया फंड, ₹100 की SIP से फाइनेंशियल कंपनियों में निवेश का मौकाRealty Stock में बन सकता है 65% मुनाफा! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज सुपर बुलिश; कर्ज फ्री हुई कंपनीIndia-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपी

नतीजों से पहले इस कंपनी का स्टॉक 14% चढ़ा, 7 महीनों में 106% उछला

कंपनी के शेयर ने एक महीने में 41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है।

Last Updated- October 21, 2024 | 6:44 PM IST
Stock Market

एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयर सितंबर तिमाही (Q2FY25) के नतीजे जारी होने से पहले सोमवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 14 फीसदी तक बढ़ोतरी के साथ 6,148.95 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स करीब 75 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ।

घरेलू उपकरण कंपनी के शेयर ने एक महीने में 41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले सात महीनों में स्टॉक 20 मार्च को 2,991.20 रुपये के स्तर से 106 प्रतिशत बढ़ गया है।

एक सप्ताह में 20% चढ़ा शेयर

पिछले एक सप्ताह में एम्बर समूह और कोरिया सर्किट द्वारा भारत में मुद्रित सर्किट बोर्ड (PCBs) के निर्माण के लिए एक संयुक्त उद्यम (JV) की घोषणा के बाद एम्बर एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 20 प्रतिशत बढ़ गई है।

संयुक्त उद्यम ने एचडीआई, फ्लेक्स और सेमीकंडक्टर सबस्ट्रेट्स पीसीबी के उच्च प्रौद्योगिकी और उन्नत विनिर्माण में रणनीतिक प्रवेश स्थापित किया है। यह सहयोग भारत में विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी और विनिर्माण उत्कृष्टता लाने और तेजी से बढ़ती घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स मांग को पूरा करने के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है।

एम्बर ग्रुप, अपनी सहायक कंपनी आईएल जिन इलेक्ट्रॉनिक्स और कोरिया सर्किट के जरिये इस संयुक्त उद्यम में क्रमशः 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत स्वामित्व रखेगा।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण के अनुरूप, यह संयुक्त उद्यम उद्योग के घरेलू मूल्यवर्धन और आयात प्रतिस्थापन क्षमताओं को और मजबूत करता है।

एम्बर रूम एयर कंडीशनर (आरएसी), आरएसी घटकों और गैर-आरएसी घटकों के क्षेत्र में एम्बर सबसे पिछड़े एकीकृत और व्यापक समाधान प्रदाताओं में से एक है। रूम एयर कंडीशनर (आरएसी), आरएसी घटकों और गैर-आरएसी घटकों के क्षेत्र में सबसे पिछड़े एकीकृत और व्यापक समाधान प्रदाताओं में से एक।

जून तिमाही में कैसे रहे कंपनी के नतीजे

जून (Q1FY25) को समाप्त तिमाही के लिए एम्बर ने कर के बाद कंसोलिडेट प्रॉफिट में 60 प्रतिशत की सालाना वृद्धि (YoY) के साथ 75 करोड़ रुपये दर्ज की थी। अनुकूल गर्मी के मौसम के कारण आरएसी की मजबूत मांग के कारण राजस्व सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 2,401 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - October 21, 2024 | 6:27 PM IST

संबंधित पोस्ट