facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

बैंकिंग शेयरों से बाजार को मिला दम

सेंसेक्स 593 अंक या 0.78 फीसदी चढ़कर 76,617 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का आधे से ज्यादा योगदान रहा।

Last Updated- April 02, 2025 | 10:37 PM IST
Share market holiday

दस साल वाली सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड घटकर 3 साल के निचले स्तर पर जाने से बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी लिवाली देखी गई जिससे बेंचमार्क सूचकांक 0.7 फीसदी चढ़ गए। एक दिन पहले सूचकांकों में एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा बराबरी वाले शुल्क की आशंका से पहले दुनिया भर के बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

सेंसेक्स 593 अंक या 0.78 फीसदी चढ़कर 76,617 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का आधे से ज्यादा योगदान रहा। निफ्टी 167 अंक या 0.72 फीसदी चढ़कर 23,332 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 1.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप में 1.1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में 80,000 करोड़ रुपये के ओपन मार्केट ऑपरेशन की घोषणा की है जिससे 10 वर्षीय सरकारी प्रतिभूतियों की यील्ड 10 आधार अंक घटकर जनवरी 2022 के बाद के अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया। इस वजह से निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ। एचडीएफसी बैंक में 1.7 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 1.1 फीसदी की तेजी आई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘अप्रैल में आरबीआई द्वारा 80,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदने की घोषणा के बाद भारतीय बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई। इससे बैंकिंग शेयरों में खरीदारी को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। बाजार में आशावाद इस उम्मीद से देखने को मिली कि अमेरिकी शुल्क का घरेलू अर्थव्यवस्था पर कम से कम प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा मार्च में विनिर्माण पीएमआई 8 महीने के उच्चतम स्तर 58.1 पर रहा जिससे बाजार में सकारात्मक धारणा को बल मिला। वैश्विक स्तर पर निवेशक राष्ट्रपति ट्रंप के शुल्क पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को देसी शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहने की आशंका है क्योंकि वैश्विक बाजारों के शुरुआती संकेत लेते हुए वे शुल्क घोषणाओं पर प्रतिक्रिया जताएंगे।’

बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 2,818 शेयर लाभ में और 1,133 नुकसान में रहे। सेंसेक्स के दो-तिहाई शेयर बढ़त में रहे। आगे अमेरिकी व्यापार नीति का असर और जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों से बाजार को दिशा मिलेगी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,539 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,809 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - April 2, 2025 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट