Bank Stock: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बैंकिंग सेक्टर के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर मौजूदा फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दे सकता है। वर्तमान में बैंक के शेयर का भाव करीब 1391 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 1670 रुपये रखा गया है। यानी निवेशकों को करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1670 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह शेयर के मौजूदा भाव 1391 रुपये से 20 फीसदी ज्यादा है।
ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने बीते कुछ वर्षों में सेक्टोरल चुनौतियों के बावजूद लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अनसिक्योर्ड एसेट क्वालिटी की समस्याएं, सिस्टेमेटिक ग्रोथ में कमी, डिपॉजिट जुटाने की चुनौतियां और नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर दबाव जैसी परिस्थितियों के बीच भी बैंक ने अपने प्रदर्शन में मजबूती बरकरार रखी। आईसीआईसीआई बैंक ने इन चुनौतियों का मुकाबला अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कहीं बेहतर तरीके से किया है।
यह भी पढ़ें: MRF समेत 3 तगड़े स्टॉक्स में बन रहा मौका! ब्रेकआउट के कारण ब्रोकरेज ने ₹165200 तक का टारगेट रखा
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक अपनी प्रोफिटेबलिटी की रफ्तार को बनाए रखने की मजबूत स्थिति में है। ब्रोकरेज के मुताबिक, एसेट मिक्स में लगातार सुधार, सीमित NIM दबाव और बिजनेस बैंकिंग व चुनिंदा रिटेल सेगमेंट में स्वस्थ ग्रोथ बैंक को मजबूत प्रदर्शन देने में मदद करेंगे।
ब्रोकरेज के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक की एसेट क्वालिटी भी मजबूत बनी हुई है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 76% है और उसके पास ₹13,100 करोड़ के कंटिंजेंट प्रोविजन हैं। यह कुल लोन का लगभग 1% है। वित्त वर्ष 2026-27 तक ग्रॉस NPA और नेट NPA क्रमशः 1.6% और 0.4% पर स्थिर रहने की उम्मीद है। भले ही रिकवरी की रफ्तार कुछ धीमी हो सकती है। इससे क्रेडिट कॉस्ट थोड़ी बढ़े, लेकिन बैंक के पास मौजूद मजबूत बफर इसे संभालने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें: 250% डिविडेंड! गुजरात सरकार की कंपनी अगले मंगलवार शेयरहोल्डर्स को देगी मोटा कैश रिवॉर्ड
प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI Bank ने बीती जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक का जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 15.5% बढ़कर 12,768.21 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,059.11 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 10.6% की बढ़ोतरी हुई और यह 21,635 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 19,553 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून 2025 तिमाही में 4.34% रहा, जो मार्च 2025 में 4.41% और पिछले साल की जून तिमाही में 4.36% था। इसके अलावा, कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.6% बढ़कर 17,505 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,412 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)