facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

MRF समेत 3 तगड़े स्टॉक्स में बन रहा मौका! ब्रेकआउट के कारण ब्रोकरेज ने ₹165200 तक का टारगेट रखा

MRF, Apollo Tyres और CG Power में तकनीकी संकेत मजबूत हैं; RSI और EMAs अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं

Last Updated- September 03, 2025 | 8:29 AM IST
breakout stocks MRF Tyres

Breakout Stocks: शेयर बाजार में एक बार फिर कुछ स्टॉक्स तकनीकी चार्ट पर मजबूती दिखा रहे हैं। मजबूत वॉल्यूम, RSI और ब्रेकआउट पैटर्न यह इशारा कर रहे हैं कि इन शेयरों में आने वाले समय में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे माहौल में, Bonanza के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले ने तीन ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है जो निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं।

MRF Ltd

Buy above (इससे ऊपर खरीदें): ₹1,53,400

स्टॉप-लॉस: ₹1,47,500

टारगेट: ₹1,65,200

कुनाल कांबले के मुताबिक, MRF के शेयर ने अपने ऑल-टाइम हाई के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और दिन के ऊपरी स्तरों के पास मजबूत वॉल्यूम के साथ क्लोजिंग की है। स्टॉक लगातार हायर हाई (HH) और हायर लो (HL) बना रहा है, जो अपट्रेंड का साफ संकेत है। यह सभी प्रमुख EMAs से ऊपर है और RSI-ADX भी तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ₹4,280 तक जा सकते हैं ये दो शेयर! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई बड़ी वजह

Apollo Tyres Ltd

Buy Range (खरीदारी की रेंज): ₹482–₹488

स्टॉप-लॉस: ₹455

टारगेट: ₹540–₹560

Bonanza के एनालिस्ट कुनाल कांबले का कहना है कि Apollo Tyres ने Inverse Head and Shoulders पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है। शेयर ने ऊँचे वॉल्यूम पर पॉजिटिव क्लोजिंग की है और सभी प्रमुख EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है। RSI और DI इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड का समर्थन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HSBC ने साझा किए भारतीय शेयर बाजार के 5 दम और 4 जो​खिम

CG Power and Industrial Solutions Ltd

Buy Between (इन कीमतों के बीच खरीदें): ₹720–₹740

स्टॉप-लॉस: ₹645

टारगेट: ₹940–₹1000

कुनाल कांबले का मानना है कि CG Power ने कंसोलिडेशन फेज से ब्रेकआउट किया है। शेयर लगातार पॉजिटिव क्लोजिंग दे रहा है और मजबूत वॉल्यूम के साथ ऊपर जा रहा है। RSI और ADX इस तेजी को और मजबूती दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख Bonanza के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - September 3, 2025 | 8:29 AM IST

संबंधित पोस्ट