facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Azad Engineering IPO: सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ को मिला शानदार रिस्पांस, जानें तीनों दिनों का हाल

NSE के लेटेस्ट कंसोलिडेटेड डेटा के मुताबिक, Azad Engineering के IPO का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 80.13 गुना रहा।

Last Updated- December 22, 2023 | 7:35 PM IST
KSH International IPO

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) के IPO को हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला। कंपनी के IPO का आज तीसरा दिन है। कंपनी के IPO को रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs), दोनों ने जमकर पैसे लगाए।

NSE के कंसोलिडेटेड डेटा के मुताबिक, Azad Engineering के IPO का ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 80.65 गुना रहा। तीनों दिन का डेटा मिला दिया जाए तो IPO को ऑफर पर 1,01,22,705 शेयरों के मुकाबले 81,58,60,388 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Azad Engineering IPO को ओपनिंग के दूसरे दिन भी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। कंपनी का IPO दूसरे दिन 11.11 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसके IPO में NIIs और रिटेल इन्वेस्टर्स ने खासी दिलचस्पी दिखाई। वहीं, बुधवार यानी ओपेनिंग के पहले दिन इसके IPO को 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

दूसरे दिन कैसा रहा हाल?

NSE के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दूसरे दिन IPO को ऑफर पर 1,01,22,705 शेयरों के मुकाबले 11,22,11,456 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसमें गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के हिस्से को 23.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों के हिस्से को 11.15 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIB की कैटेगरी को 1.53 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।

पहले दिन आजाद इंजीनियरिंग को मिले 3 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन

कंपनी का IPO जिस दिन ओपन हुआ, उसी दिन इसे 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गए। शुरुआती शेयर बिक्री में ऑफर पर 1,01,22,705 शेयरों के मुकाबले 3,33,80,844 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

NIIs के हिस्से को 6.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (RII) के हिस्से को 3.91 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। QIB की कैटेगरी को 5 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

क्या है ओपनिंग और क्लोजिंग डेट? जानें प्राइस बैंड

आज़ाद इंजीनियरिंग IPO 20 दिसंबर को ओपन हुआ था और यह 22 दिसंबर को बंद हो जाएगा। यानी आज इसके IPO की क्लोजिंग डेट है। कंपनी की योजना IPO के जरिये 740 करोड़ रुपये जुटाने की है।

कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसमें 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रति शेयर 2 रुपये के हिसाब से 500 करोड़ रुपये तक की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

क्या करती है आजाद इंजीनियरिंग?

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस और रक्षा, एनर्जी, तेल और गैस इंडस्ट्री में ग्लोबल ओरिजिनल एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) के लिए प्रोडक्ट्स तैयार करती है।

कंपनी के ग्राहकों में General Electric, Honeywell International Inc., Mitsubishi Heavy Industries, Siemens Energy, Eaton Aerospace और MAN Energy Solutions SE शामिल हैं।

एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आनंद राठी एडवाइजर्स इस ऑफर के मैनेजर्स हैं।

First Published - December 22, 2023 | 4:31 PM IST

संबंधित पोस्ट