एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (एसएफबी) का शेयर गुरुवार को 17 फीसदी उछल गया जब भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रबंध निदेशक व सीईओ संजय अग्रवाल की 3 साल के लिए दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनका मौजूदा कार्यकाल 18 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
मोतीलाल ओसवाल ने एक नोट में कहा, प्रबंधन की निरंतरता पर स्पष्टता के अभाव और अनिश्चित आर्थिक माहौल के कारण एयू एसएफबी के शेयर कीमत पर दबाव रहा था। हमारा मानना है कि आरबीआई की मंजूरी से अनिश्चितता दूर हो गई है और अब बैंक के फंडामेंटल परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित हो गया है।
गुरुवार की तेजी से पहले एयू एसएफबी का शेयर इस साल अब तक के लिहाज से 10 फीसदी से ज्यादा नीचे था जबकि परिचालन के मोर्चे पर प्रदर्शन अच्छा था। विश्लेषकों को उम्मीद है कि कंपनी कर्ज के मोर्चे पर बेहतर वृद्धि दर्ज करेगी।
मोतीलाल ओसवाल के नोट में कहा गया है, एयू एसएफबी का प्रदर्शन परिचालन के मोर्चे पर बेहतर रहा है, जिसकी अगुआई कर्ज की मजबूत वृद्धि, देनदारी की फ्रैंचाइजी में मजबूती और परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार ने की। हमारा अनुमान है कि एयू बैंक वित्त वर्ष 23-25 में कर्ज में 29 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि के हिसाब से बढ़ोतरी दर्ज करेगा।