facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

बाजार खुलते ही झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का मल्टीबैगर स्टॉक 19% टूटा, 2700 करोड़ के ऑर्डर कैंसल होने का असर; आगे क्या करें निवेशक?

वाटेक वाबाग ने बताया कि कंपनी को Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल हुआ है। यह ऑर्डर 300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट के लिए था।

Last Updated- December 18, 2024 | 10:24 AM IST
Share market updates today
Stock Market

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग (Va-Tech Wabag) के शेयर में बुधवार (18 दिसंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयर 19 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक में गिरावट की वजह कंपनी को सऊदी अरब से मिला 2700 करोड़ रुपये के ऑर्डर का कैंसल होना है। यह शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। बीते सालभर में स्टॉक का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास रहा है।

Va-Tech Wabag: ₹2700 करोड़ का ऑर्डर कैंसिल

वाटेक वाबाग ने बताया कि कंपनी को Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल हुआ है। यह ऑर्डर 300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट के लिए था। यह ऑर्डर सऊदी वाटर अथॉरिटी की ओर से रद्द हुआ है। दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 14,604 करोड़ रुपये थी।

Va-Tech Wabag: स्टॉक पर BUY रेटिंग

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि सऊदी अरब से ऑर्डर कैंसल होना कंपनी के लिए निगेटिव है, क्योंकि कंपनी के ऑर्डरबुक में इसका एक म​हत्वपूर्ण साइज था। इसका असर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ पर इसका प्रभाव अभी देखा जाना बाकी है। स्टॉक पर 2,100 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग है।

Va-Tech Wabag: स्टॉक 19 फीसदी से ज्यादा टूटा

वाटेक वाबाग के शेयर में बुधवार को करीब 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1705.05 पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शेयर 1883.45 पर बंद हुआ​ था। थोड़ी देर में ही शेयर 1522.30 का निचले स्तर तक लुढ़क गया। यह कल की क्लोजिंग से करीब 19 फीसदी नीचे है।

इस स्माल कैप शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,943.95 और लो 581.50 है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,807 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। कंपनी की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर करीब 150 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। जबकि 6 महीने में शेयर 45 फीसदी के आसपास उछला है।

Jhunjhunwala Portfolio में है शामिल

वाटेक वाबाग, बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। सितंबर 2024 तक के शेयरहो​ल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.04 फीसदी (50,00,000 इ​क्विटी शेयर) हिस्सेदारी है। जिनकी मौजूदा वैल्यू करीब 925 करोड़ रुपये के आसपास है। ट्रेंडलाइन के मुताक, लेटेस्कॉट रपोरेट शेयरहो​ल्डिंग फाइलिंग के आधार पर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 41,929 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 18, 2024 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट