Rekha Jhunjhunwala Portfolio Stock: वाटर सप्लाई एवं मैनेजमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी वाटेक वाबाग (Va-Tech Wabag) के शेयर में बुधवार (18 दिसंबर) को भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयर 19 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस मल्टीबैगर स्टॉक में गिरावट की वजह कंपनी को सऊदी अरब से मिला 2700 करोड़ रुपये के ऑर्डर का कैंसल होना है। यह शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। बीते सालभर में स्टॉक का रिटर्न 150 फीसदी के आसपास रहा है।
वाटेक वाबाग ने बताया कि कंपनी को Saudi Arabia से मिला 2700 करोड़ रुपये का ऑर्डर कैंसिल हुआ है। यह ऑर्डर 300 MLD Mega Sea Desalination प्लांट के लिए था। यह ऑर्डर सऊदी वाटर अथॉरिटी की ओर से रद्द हुआ है। दूसरी तिमाही तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 14,604 करोड़ रुपये थी।
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान का कहना है कि सऊदी अरब से ऑर्डर कैंसल होना कंपनी के लिए निगेटिव है, क्योंकि कंपनी के ऑर्डरबुक में इसका एक महत्वपूर्ण साइज था। इसका असर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ पर इसका प्रभाव अभी देखा जाना बाकी है। स्टॉक पर 2,100 रुपये के टारगेट के साथ BUY रेटिंग है।
वाटेक वाबाग के शेयर में बुधवार को करीब 9.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1705.05 पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को शेयर 1883.45 पर बंद हुआ था। थोड़ी देर में ही शेयर 1522.30 का निचले स्तर तक लुढ़क गया। यह कल की क्लोजिंग से करीब 19 फीसदी नीचे है।
इस स्माल कैप शेयर का 52 हफ्ते का हाई 1,943.95 और लो 581.50 है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 9,807 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। कंपनी की लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर करीब 150 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। जबकि 6 महीने में शेयर 45 फीसदी के आसपास उछला है।
वाटेक वाबाग, बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। सितंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की 8.04 फीसदी (50,00,000 इक्विटी शेयर) हिस्सेदारी है। जिनकी मौजूदा वैल्यू करीब 925 करोड़ रुपये के आसपास है। ट्रेंडलाइन के मुताक, लेटेस्कॉट रपोरेट शेयरहोल्डिंग फाइलिंग के आधार पर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में फिलहाल 26 शेयर हैं, जिनकी नेटवर्थ 41,929 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)