facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

बाजार खुलते ही मल्टीबैगर Defence Stock में तगड़ा उछाल, 2 साल में 290% की तेजी; DRDO से ऑर्डर की L1 बिडर बनी कंपनी

यह स्मालकैप कंपनी को DRDO से एक अहम ऑर्डर मिलने की संभावना है। कंपनी L1 बिडर घो​षित हुई है।

Last Updated- January 29, 2025 | 10:46 AM IST
Hindustan Aeronautics HAL Stock
Representational Image

Defence Stock: डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की स्मालकैप कंपनी अपोलो माइक्रोसिस्टम (Apollo Micro Systems) के शेयर में बुधवार (29 जनवरी) को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबारी सेशन में ही यह शेयर 5.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया। दरअसल, यह स्मालकैप कंपनी को DRDO से एक अहम ऑर्डर मिलने की संभावना है। कंपनी L1 बिडर घो​षित हुई है। लंबी अव​धि में इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 2 साल में शेयर करीब 290 फीसदी उछल चुका है।

DRDO से क्या है ऑर्डर

अपोलो माइक्रोसिस्टम (Apollo Micro Systems) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से 7.37 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (L1 बिडर) घो​षित की गई है। कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में कार्यरत है. यह इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट, रेलवे और अन्य सेक्टर्स में भी सेवाएं उपलब्ध कराती है।

Apollo Micro Systems: स्टॉक बना मल्टीबैगर

अपोलो माइक्रो​ सिस्टम का शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है। बीते दो साल में इस शेयर ने 290 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है। जबकि 3 साल का रिटर्न 755 फीसदी और 5 साल का 1460 फीसदी रहा है। बीते एक साल का रिटर्न 5 फीसदी रहा है। हालांकि, बीते 3 महीने यह 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। यह स्टॉक सेबी और एक्सचेंज की अतिरिक्त निगरानी (ASM-1 कैटेगरी) में है।

मंगलवार को शेयर 119 रुपये पर बंद हुआ था। बुधवार को स्टॉक में 120.10 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ और थोड़ी देर में ही 5.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 126 के के लेवल तक पहुंच गया। BSE Smallcap इंडेक्स के इस शेयर का मार्केट कैप 3,803 करोड़ रुपये है।

शेयर का 52 हफ्ते का हाई 157 और लो 88 रुपये है। अपने रिकॉर्ड हाई से यह शेयर फिलहाल 25 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है। बता दें, मई 2023 में यह स्टॉक ​स्पिल्ट हुआ था। कंपनी ने अपने 10:1 के अनुपात में स्टॉक ​स्पिल्ट किया था। यानी, 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इ​क्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में ​​स्पिल्ट किया गया था।

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - January 29, 2025 | 10:46 AM IST

संबंधित पोस्ट