शेयर बाजार

IndusInd Bank Stock: गिरावट के बाद कितना आकर्षक शेयर? खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

कई विश्लेषकों का मानना है कि बैंक अपने ऋण पोर्टफोलियो को अनुकूल बनाने के बाद मध्यावधि में अधिक मजबूत मार्जिन और परिसंपत्ति गुणवत्ता की राह पर लौट आएगा।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- November 12, 2024 | 10:43 PM IST

IndusInd Bank Stock: निजी क्षेत्र का ऋणदाता इंडसइंड बैंक उन लार्जकैप शेयरों में शुमार है, जिन्हें सितंबर तिमाही में कमजोर प्रदर्शन की वजह से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। 25 अक्टूबर को यह शेयर 19 प्रतिशत लुढ़क गया था जो चार साल में सबसे बड़ी गिरावट थी।

माइक्रोफाइनैंस (एमएफआई) पोर्टफोलियो के कर्ज खातों में चूक की वजह से बैंक को ज्यादा प्रावधान करना पड़ा जिससे उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 40 प्रतिशत घट गया।

यह शेयर पिछले दो सप्ताह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार बिकवाली और बाजार में कमजोरी के बीच 1,060 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस साल जनवरी से अब तक (वाईटीडी) इंडसइंड का शेयर 34 प्रतिशत नीचे आया है जबकि निफ्टी बैंक सूचकांक 8 प्रतिशत चढ़ा है।

इस तेज गिरावट को देखते हुए कई लोग सोच रहे हैं कि क्या इंडसइंड बैंक को खरीदना सही रहेगा? अगर विश्लेषकों के तय कीमत लक्ष्य से चलें तो शेयर में मौजूदा स्तर से 40 प्रतिशत की तेजी आ सकती है।

ब्लूमबर्ग ने इस शेयर के लिए 12 महीने कीमत लक्ष्य 1,489 रुपये संग्रहित किया है जबकि इसकी वर्तमान कीमत 1,060 रुपये है।  इस समय शेयर को 37 ‘खरीद’ रेटिंग मिली हैं (नतीजों से पहले 43 थीं), 11 ‘होल्ड’ (पहले 5 थीं) और 2 ‘बेचें’ रेटिंग (पहले 1)।  सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले आम राय वाला कीमत लक्ष्य 1,750 रुपये था।

खासकर विदेशी ब्रोकरेज इंडसइंड बैंक के परिदृश्य को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। सिटी, सीएलएसए, मैक्वेरी और बीएनपी पारिबा अनुकूल रिस्क-रिवार्ड को ध्यान में रखते हुए 1,600 रुपये का कीमत लक्ष्य तय कर रहे हैं। मैक्वेरी ने इस शेयर को ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। उसका मानना है कि मूल्यांकन सस्ता है। यह वित्त वर्ष 2026 के लिए उसकी अनुमानित बुक का महज 1.2 गुना है।

ब्रोकरेज का मानना है कि इंडसइंड रेटिंग में लगातार बदलाव होगा। लगभग सभी विश्लेषकों ने इंडसइंड के ऋण वृद्धि अनुमानों को कम कर दिया है और आय अनुमानों में भी कटौती की है।

जेएम फाइनैंशियल ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हमने शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव और ऊंची ऋण लागत को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025/26 के लिए आय अनुमान 29/20 प्रतिशत तक घटाए हैं। अब हम इंडसइंड बैंक के लिए वित्त वर्ष 2025/26 के आरओए (परिसंपत्तियों पर रिटर्न )1.3 प्रतिशत/1.5 प्रतिशत और आरओई 11.1/13 प्रतिशत रहने का अनुमान जता रहे हैं। माइक्रोफाइनेंस परिसंपत्ति गुणवत्ता का अनुमान से अधिक तेजी से सामान्य होना आय के लिए जोखिम भरा है।’

ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,380 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ खरीदें रेटिंग दी है। एमके ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘धीमी वृद्धि, शुल्क और ऊंचे ऋण नुकसान प्रावधान (एलएलपी) को देखते हुए हमने वित्त वर्ष 2025/26/27 के लिए आय अनुमान 17 प्रतिशत/10 प्रतिशत/3 प्रतिशत तक घटा दिए हैं। हमने अपना कीमत लक्ष्य भी 1,800 रुपये से घटाकर 1,650 रुपये कर दिया है। हालांकि हमने सस्ते मूल्यांकन की वजह से इस शेयर पर खरीदें रेटिंग बरकरार रखी है।’

कई विश्लेषकों का मानना है कि बैंक अपने ऋण पोर्टफोलियो को अनुकूल बनाने के बाद मध्यावधि में अधिक मजबूत मार्जिन और परिसंपत्ति गुणवत्ता की राह पर लौट आएगा।
First Published : November 12, 2024 | 10:37 PM IST