Afcons Infra share price: कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर मंगलवार (22 जुलाई) को बाजार खुलते ही उछल गए। इसकी वजह है कंपनी को विदेश में मिला एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में बीएसई पर करीब 4 फीसदी तक चढ़कर 434.45 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। दोपहर 1 बजे के करीब अफकॉन्स का शेयर 2.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 428 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयरों में तेजिओ की इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ लगभग सपाट कारोबार कर रहा था।
शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infra) को करीब 6,800 करोड़ रुपये की परियोजना का सबसे कम बोलीदाता घोषित किया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे क्रोएशिया में रेलवे लाइन के पुनर्निर्माण और निर्माण के लिए HŽ इंफ्रास्ट्रुक्टुरा d.o.o. से ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट डूगो सेलो-नोव्स्का रेलवे लाइन पर दूसरे ट्रैक के निर्माण से जुड़ा है। इस परियोजना में ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन का काम भी शामिल है। कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित लागत €677.07 मिलियन (लगभग ₹6,800 करोड़) है। इसे BOQ/आइटम रेट आधार पर 72 महीने में पूरा किया जाएगा।
अफकॉन्स ने 4 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। बीएसई पर शेयर 430.5 रुपये पर लिस्ट हुआ था। जो आईपीओ प्राइस बैंड 463 रुपये से 7.01 प्रतिशत कम था। एनएसई पर लिस्टिंग करीब 8 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 426 रुपये पर हुई थी।
अफकॉन्स ने भारत और विदेशों में कई अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनमें अबू धाबी का अक्षरधाम मंदिर और जम्मू-कश्मीर का चेनाब ब्रिज जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट शामिल हैं। अफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की एक प्रमुख कंपनी है। यह भारत की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है। कंपनी EPC प्रोजेक्ट्स को जटिल और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए जानी जाती है।
इसके प्रोजेक्ट्स में मरीन और इंडस्ट्रियल फैसिलिटीज़, सड़कें, हाईवे, मेट्रो, फ्लाईओवर, जलविद्युत, टनलिंग और ऑयल एंड गैस इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। अफकॉन्स का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत योगदान रहा है, खासकर एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में।