facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

₹48 के सरकारी टेलीकॉम स्टॉक में लगा अपर सर्किट, दो दिन में 28% चढ़ा भाव; अचानक शेयरों में क्यों आई तेजी?

सरकार टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल को अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने (मोनेटाइज) की अनुमति दे सकती है। इस खबर के बाद एमटीएनएल के शेयरों के पंख लग गए।

Last Updated- February 05, 2025 | 11:44 AM IST
MTNL Share price

MTNL share price: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTN:) का शेयर बुधवार (5 फरवरी) को बीएसई पर 57.16 रुपये प्रति शेयर पर 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट में बंद हो गया। इंट्राडे कारोबार में एमटीएनएल के शेयर में यह तेजी भारी वॉल्यूम के कारण आई। पिछले दो दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी का शेयर 28 प्रतिशत चढ़ चुका है। मंगलवार को टेलीकॉम कंपनी के शेयर 48 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

सुबह दस बजे तक एमटीएनएल के शेयरों में काउंटर पर एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 2.17 करोड़ इक्विटी शेयर हो गया। यह एमटीएनएल की टोटल इक्विटी का 3.4% है।

अचानक एमटीएनएल के शेयरों में क्यों आई तेजी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए सभी सरकारी सेकंडरी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया था।

वित्त मंत्री ने संसद में बजट 2025 पेश करते हुए कहा था, “‘भारत नेट’ (Bharat Net) परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी सेकंडरी स्कूलों और प्राइमरी हेल्थकेयर को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।”

READ: ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹404 करोड़ का मिला आर्डर, 4% चढ़ा Railway PSU कंपनी का शेयर

इस बीच, कई मिडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल को अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने (मोनेटाइज) की अनुमति दे सकती है। इस खबर के बाद एमटीएनएल के शेयरों के पंख लग गए और शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया।

हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये की नॉन-कोर एसेट्स के मोनेटाइजेशन के लिए रास्ता साफ कर दिया है। मंत्रियों के एक समूह ने इन संपत्तियों पर विभिन्न शुल्क और शुल्क भी माफ कर दिए हैं। हालांकि, बिजनेस स्टैंडर्ड इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सका।

एमटीएनएल शेयर हिस्ट्री

एमटीएनएल का शेयर इस साल 28 जनवरी को 41.40 रुपये के अपने 52 वीक लो पर पहुंच गया था। वहीं, शेयर ने 29 जुलाई, 2024 को 101.88 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 3,567 करोड़ रुपये है।

इस बीच, केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने पिछले साल 17 दिसंबर को MTNL पर लॉन्ग टर्म डेट इंट्रूमेंट्स (बांड्स इश्यू) को अपग्रेड कर ‘CARE AAA’ कर दिया था। साथ ही ‘वाच विद नेगेटिव इम्प्लिकेशन्स’ को हटाकर आउटलुक को ‘स्टेबल’ कर दिया था।

First Published - February 5, 2025 | 11:38 AM IST

संबंधित पोस्ट