facebookmetapixel
कैसे ₹1.8 करोड़ के निवेश पर भारी पड़ी ₹42 लाख की SIP? हर निवेशक के लिए जरूरी सबकCloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान10k की SIP ने 1 लाख की SIP से ज्यादा पैसा बनाया- कैसे? पूरी कहानीElon Musk का X ठप्प! Cloudflare और ChatGPT में भी आई तकनीकी खराबी, यूजर्स परेशान‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’Baroda BNP Paribas की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 5 साल में दिया 22% रिटर्न; AUM ₹1,500 करोड़ के पारक्या इंश्योरेंस लेने के बाद होने वाली बीमारी क्लेम या रिन्यूअल को प्रभावित करती है? आसान भाषा में समझेंक्या टेक कंपनियां गलत दांव लगा रही हैं? Meta AI के अगुआ यान लेकन ने ‘LLM’ की रेस को बताया गलत41% अपसाइड के लिए Construction Stock पर खरीदारी की सलाह, ₹45 से नीचे कर रहा ट्रेडPM Kisan 21st installment: कब आएगा किसानों के खातें में पैसा? चेक करें नया अपडेट

₹48 के सरकारी टेलीकॉम स्टॉक में लगा अपर सर्किट, दो दिन में 28% चढ़ा भाव; अचानक शेयरों में क्यों आई तेजी?

सरकार टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल को अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने (मोनेटाइज) की अनुमति दे सकती है। इस खबर के बाद एमटीएनएल के शेयरों के पंख लग गए।

Last Updated- February 05, 2025 | 11:44 AM IST
MTNL Share price

MTNL share price: महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTN:) का शेयर बुधवार (5 फरवरी) को बीएसई पर 57.16 रुपये प्रति शेयर पर 20 प्रतिशत के ऊपरी सर्किट में बंद हो गया। इंट्राडे कारोबार में एमटीएनएल के शेयर में यह तेजी भारी वॉल्यूम के कारण आई। पिछले दो दिनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी का शेयर 28 प्रतिशत चढ़ चुका है। मंगलवार को टेलीकॉम कंपनी के शेयर 48 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

सुबह दस बजे तक एमटीएनएल के शेयरों में काउंटर पर एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 2.17 करोड़ इक्विटी शेयर हो गया। यह एमटीएनएल की टोटल इक्विटी का 3.4% है।

अचानक एमटीएनएल के शेयरों में क्यों आई तेजी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश करते हुए सभी सरकारी सेकंडरी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया था।

वित्त मंत्री ने संसद में बजट 2025 पेश करते हुए कहा था, “‘भारत नेट’ (Bharat Net) परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी सेकंडरी स्कूलों और प्राइमरी हेल्थकेयर को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।”

READ: ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹404 करोड़ का मिला आर्डर, 4% चढ़ा Railway PSU कंपनी का शेयर

इस बीच, कई मिडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल और बीएसएनएल को अपनी कुछ संपत्तियों को बेचने (मोनेटाइज) की अनुमति दे सकती है। इस खबर के बाद एमटीएनएल के शेयरों के पंख लग गए और शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया।

हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने 16,000 करोड़ रुपये की नॉन-कोर एसेट्स के मोनेटाइजेशन के लिए रास्ता साफ कर दिया है। मंत्रियों के एक समूह ने इन संपत्तियों पर विभिन्न शुल्क और शुल्क भी माफ कर दिए हैं। हालांकि, बिजनेस स्टैंडर्ड इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं कर सका।

एमटीएनएल शेयर हिस्ट्री

एमटीएनएल का शेयर इस साल 28 जनवरी को 41.40 रुपये के अपने 52 वीक लो पर पहुंच गया था। वहीं, शेयर ने 29 जुलाई, 2024 को 101.88 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लेवल छुआ था। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 3,567 करोड़ रुपये है।

इस बीच, केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने पिछले साल 17 दिसंबर को MTNL पर लॉन्ग टर्म डेट इंट्रूमेंट्स (बांड्स इश्यू) को अपग्रेड कर ‘CARE AAA’ कर दिया था। साथ ही ‘वाच विद नेगेटिव इम्प्लिकेशन्स’ को हटाकर आउटलुक को ‘स्टेबल’ कर दिया था।

First Published - February 5, 2025 | 11:38 AM IST

संबंधित पोस्ट