अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
इस बीच, बिजली कंपनियों के शेयर मंगलवार को मांग में रहे। शेयर बाजारों में आज बिजली कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई। विश्लेषकों का अनुमान है कि मोदी 3.0 के तहत बिजली क्षेत्र में नीतिगत सुधार और नई पहल जारी रहेंगी। इसके चलते इन शेयरों में वृद्धि देखने को मिली है।
Adani Power ने बढ़ाया बिजली पैदा करने का टार्गेट
बिजली कंपनी अदाणी पावर देश की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। मई से दो बार संशोधन के बाद, अदाणी पावर अब 2030 तक अपनी क्षमता को 30 गीगावाट (GW) से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है।
अदाणी पावर ने जून में दी गई अपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार, अब 2029-30 तक अपनी क्षमता को 30.67 गीगावाट तक ले जाने की योजना बनाई है। कंपनी इसे अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और नए प्लांट खरीदने के मिश्रण के माध्यम से हासिल करने की योजना बना रही है।
214 रुपये तक लुढ़क गया था अदाणी पावर, आज 700 के पार
अदानी पावर के शेयर का प्राइस आज 727.80 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड लेवल पहुंच गया। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब गौतम अदाणी (Gautam Adani) की इस कंपनी का शेयर बुरी तरह फिसल गया था।
एक साल पहले 19 मई, 2023 को अदाणी पावर का शेयर 214 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर लुढ़क गया था जो इसका 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है।
800 रुपये तक जा सकता है अदाणी पावर का शेयर
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर का प्राइस फ़्लैग और पोल ब्रेकआउट के बाद 800 रुपये तक पहुंच सकता है। बता दें कि अदाणी पवार के शेयर ने हाल में तकनीकी चार्ट पैटर्न पर एक नया ब्रेकआउट दिया है।
अदाणी पावर के शेयर की कीमत आज 641.50 रुपये है और शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बिजली कंपनी के शेयर में आने वाले समय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।
पिछले 5 साल में अदाणी पावर ने दिया 1,039.86% का रिटर्न
पिछले पांच साल में अदाणी पावर के शेयर ने 1,039.86 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अगर किसी ने पांच साल पहले अदाणी पावर में एक लाख रुपए लगाए होते तो आज भी निवेश बरक़रार रखा होता आज यह 10,40,00,000 रुपए हो जाते।