facebookmetapixel
सरकार ने मांग बढ़ाने के लिए अपनाया नया रुख, टैक्स छूट पर जोरCCIL: सरकारी बॉन्ड और विदेशी मुद्रा बाजार को आम लोगों तक पहुंचाने की पहलEditorial: जीएसटी अपील पंचाट शुरू, टैक्स विवाद सुलझाने में आएगी तेजीदेश के वाणिज्यिक पंचाटों में 3.56 लाख मामले लंबित, 24.72 लाख करोड़ रुपये फंसेरिवाइज्ड कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी नियमों में छोटी, हाइब्रिड कारों को रियायतCMF ने ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के साथ संयुक्त उद्यम बनायासितंबर में आईपीओ बाजार गुलजार, 1997 के बाद सबसे ज्यादा निर्गमथॉमस कुक इंडिया ने ब्लिंकइट के साथ की साझेदारी, अब बॉर्डरलेस मल्टी करेंसी कार्ड मिनटों में घर पर मिलेगाभारत-अमेरिका वार्ता: रूसी तेल और व्यापार समझौते पर व्यापक समाधान की तलाशवर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ₹1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की उम्मीद: चिराग पासवान

पिछले साल ₹214 तक गिर गया था अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर, आज पंहुचा ₹700 के पार

एक साल पहले 19 मई, 2023 को अदाणी पावर का शेयर 214 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर लुढ़क गया था जो इसका 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर था।

Last Updated- July 09, 2024 | 5:15 PM IST
Gautam Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर में मंगलवार को अच्छी तेजी देखी गई। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 4 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में लगभग 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

इस बीच, बिजली कंपनियों के शेयर मंगलवार को मांग में रहे। शेयर बाजारों में आज बिजली कंपनियों के शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी आई। विश्लेषकों का अनुमान है कि मोदी 3.0 के तहत बिजली क्षेत्र में नीतिगत सुधार और नई पहल जारी रहेंगी। इसके चलते इन शेयरों में वृद्धि देखने को मिली है।

Adani Power ने बढ़ाया बिजली पैदा करने का टार्गेट

बिजली कंपनी अदाणी पावर देश की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने के लिए अपनी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। मई से दो बार संशोधन के बाद, अदाणी पावर अब 2030 तक अपनी क्षमता को 30 गीगावाट (GW) से अधिक तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है।

अदाणी पावर ने जून में दी गई अपनी प्रेजेंटेशन के अनुसार, अब 2029-30 तक अपनी क्षमता को 30.67 गीगावाट तक ले जाने की योजना बनाई है। कंपनी इसे अपने मौजूदा प्लांट के विस्तार और नए प्लांट खरीदने के मिश्रण के माध्यम से हासिल करने की योजना बना रही है।

214 रुपये तक लुढ़क गया था अदाणी पावर, आज 700 के पार

अदानी पावर के शेयर का प्राइस आज 727.80 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड लेवल पहुंच गया। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब गौतम अदाणी (Gautam Adani) की इस कंपनी का शेयर बुरी तरह फिसल गया था।

एक साल पहले 19 मई, 2023 को अदाणी पावर का शेयर 214 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर लुढ़क गया था जो इसका 52 सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है।

800 रुपये तक जा सकता है अदाणी पावर का शेयर

एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अदाणी पावर (Adani Power) के शेयर का प्राइस फ़्लैग और पोल ब्रेकआउट के बाद 800 रुपये तक पहुंच सकता है। बता दें कि अदाणी पवार के शेयर ने हाल में तकनीकी चार्ट पैटर्न पर एक नया ब्रेकआउट दिया है।

अदाणी पावर के शेयर की कीमत आज 641.50 रुपये है और शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बिजली कंपनी के शेयर में आने वाले समय में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।

पिछले 5 साल में अदाणी पावर ने दिया 1,039.86% का रिटर्न

पिछले पांच साल में अदाणी पावर के शेयर ने 1,039.86 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अगर किसी ने पांच साल पहले अदाणी पावर में एक लाख रुपए लगाए होते तो आज भी निवेश बरक़रार रखा होता आज यह 10,40,00,000 रुपए हो जाते।

First Published - July 9, 2024 | 5:06 PM IST

संबंधित पोस्ट