facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Adani Group stocks: अदाणी समूह के शेयरों में फिर आई गिरावट, मार्केट कैप करीब 25,000 करोड़ रुपये घटा

Last Updated- February 20, 2023 | 7:53 PM IST
Adani Green Energy जुटाएगी 40.9 करोड़ डॉलर, फंड का यहां करेगी इस्तेमाल, Adani Green Energy will raise $409 million, will use the funds here

अदाणी समूह के कई शेयर सोमवार को उन खबरों के बीच गिरावट के ​शिकार हुए जिनमें कहा गया कि पर्यावरण अनुकूल, सामाजिक एवं प्रशासनिक (ESG) फंड ने समूह की एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है।

एक ​खबर में कहा गया है कि नॉर्वे के पेंशन फंड केएलपी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। फंड ने इस आशंका से यह हिस्सेदारी बेची है कि कंपनी के शेयरों को आस्ट्रेलिया में Carmichael coal project के फंड के लिए गिरवी रखा जा सकता है।

Bloomberg के आंकड़े के अनुसार, ईएसजी लक्ष्यों को बढ़ावा देने वाले यूरोपीय संघ में पंजीकृत 500 से ज्यादा ESG फंडों के पास अदाणी शेयरों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हिस्सेदारी है।

अदाणी समूह की 10 में से 6 कंपनियों के शेयर आज नुकसान के साथ बंद हुए। अदाणी एंटरप्राइजेज में 6 प्रतिशत, अदाणी टोटाल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन, और अदाणी ग्रीन एनर्जी में 5-5 प्रतिशत की गिरावट आई। एनडीटीवी के शेयर में 3.7 प्रतिशत और अदाणी विल्मर में करीब 2 प्रतिशत की कमजोरी आई। कुल मिलाकर, समूह का बाजार पूंजकरण सोमवार को करीब 25,000 करोड़ रुपये घट गया। 24 जनवरी (हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने) के बाद से अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 11 लाख करोड़ रुपये तक नीचे आया है।

हिंडनबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट में अदाणी कंपनियों पर शेयरों में हेरफेर करने, और अत्य​धिक कर्ज का इस्तेमाल करने (जिससे उसके ऋणदाताओं के लिए जोखिम बढ़ा) का आरोप लगाया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों को ऊंचे मूल्यांकन की वजह से 85 प्रतिशत गिरावट का सामना करना पड़ा है।

हिंडनबर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि प्रमुख लिस्टेड अदाणी कंपनियों ने भारी भरकम कर्ज ले रखा था, जिनमें उनके ऊंची कीमत वाले शेयरों को ऋण लेने के लिए गिरवी रखा जाना भी शामिल था। इससे पूरा समूह अनिश्चित वित्तीय हालात में आ गया।

First Published - February 20, 2023 | 7:53 PM IST

संबंधित पोस्ट