facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Adani Group का स्टॉक उड़ने को तैयार! दमदार Q4 के बाद Motilal की BUY रेटिंग; 27% रिटर्न का जताया अनुमान

मोतीलाल ओसवाल ने मार्च तिमाही में उम्मीद के अनुरूप नतीजों को देखते हुए अदाणी ग्रुप की कंपनी पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। स्टॉक पर 1550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Last Updated- May 28, 2025 | 12:55 PM IST
Adani Group stocks

Adani Group Stocks: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयरों में शुक्रवार (2 मई) को इंट्राडे ट्रेड के दौरान 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही में दमदार नतीजे रहने के चलते देखने को मिल रही है। अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 47.8 प्रतिशत चढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।

मार्च तिमाही के दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस (MOSL) ने Q4 नतीजों के बाद अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है।

Also Read: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक उछला; निफ्टी 24,400 के पार, Adani port में 5% की तेजी

Adani Ports: टारगेट प्राइस ₹1,550| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने मार्च तिमाही में उम्मीद के अनुरूप नतीजों को देखते हुए अदाणी पोर्ट्स पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1550 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 28% का अपसाइड दिखा सकता है। अदाणी पोर्ट्स के शेयर बुधवार को 1217 पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में देश और दुनिया में अपने नए बंदरगाहों, टर्मिनलों और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के ज़रिए अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 (FY26) में भी वॉल्यूम और राजस्व वृद्धि की उम्मीद जताई है। इसे ₹12,000 करोड़ के पूंजीगत खर्च (Capex) से समर्थन मिलेगा।

मोतीलाल ने कहा कि हमने FY26 और FY27 के लिए अपने अनुमान लगभग यथावत रखा है। FY25-27 के दौरान कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में 11% की वृद्धि का अनुमान है /यह वृद्धि कंपनी की राजस्व, EBITDA और शुद्ध लाभ (PAT) को क्रमशः 15%, 16% और 21% की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ाएगी। हम कंपनी पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हैं और ₹1,550 के टारगेट प्राइस (TP) का अनुमान लगाते हैं, जो FY27 के EV/EBITDA के 15 गुना मूल्य पर आधारित है।

Adani Ports Q4 Results

अदाणी पोर्ट्स ने बीएसई फाईलिंग में बताया कि मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48 फीसदी बढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।

अदाणी पोर्ट्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे। कंस्ट्रक्शन गतिविधि के लिए सीजनल मजबूत तिमाही के दौरान माल परिवहन वॉल्यूम में तेजी आई। देश के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर का मार्च तिमाही में मुनाफा 3014 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स के एवरेज अनुमान 2571 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Adani Ports Stock History

अदाणी पोर्ट्स के शेयर अपने हाई से अभी भी 24% नीचे ट्रेड कर रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,607 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 993.85 रुपये है। हालांकि, शेयर में पिछले कुछ समय से पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। एक महीने में शेयर 7.64% और तीन महीने में 18.88% चढ़ा है। हालांकि, एक साल में स्टॉक में 3.81% की गिरावट आई है जबकि दो साल में स्टॉक ने 89.03% और पांच साल में 343.81% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,77,793 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 2, 2025 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट