facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

Closing Bell: शेयर बाजार ने दिन की तेजी गंवाई, सेंसेक्स 260 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,346 पर बंद, Adani port 5% चढ़ा

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

Last Updated- May 02, 2025 | 4:07 PM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Closing Bell, May 2: वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (2 मई) को हरे निशान में बंद हुआ। हालांकि, फार्मा और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली ने बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 में शुरुआती तेजी को सिमित कर दिया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 80,300.19 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,177.93 अंक तक उछल गया था। अंत में सेंसेक्स अपनी बढ़त को कम करते हुए 259.75 अंक या 0.32% की बढ़त लेकर 80,501.99 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) जोरदार तेजी के साथ 24,311.90 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,589.15 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 12.50 अंक या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) सबसे ज्यादा लाभ में रहा। अदाणी ग्रुप के शेयर मजबूत तिमाही के नतीजों के दम पर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ, बेंचमार्क इंडेक्स में नेस्ले इंडिया (Nestle India), एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक और एचयूएल सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले शेयरों की सूची में रहे।

निफ्टी मिडकैप गिरा, स्मॉलकैप चढ़ा

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.24 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी आईटी, ऑटो, बैंक और तेल एवं गैस इंडेक्सिस में तेजी रही। जबकि एनर्जी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी लाल निशान में रहे।

स्टॉक मार्केट आउटलुक

LKP सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, ”निफ्टी इंडेक्स ने इस सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव भरे कारोबार का सामना किया है। जहां 24,550 के स्तर के पास रेजेक्शन मिलने के बाद इसमें तेज गिरावट देखी गई। डेली चार्ट पर बनी लंबी अपर विक कैंडल यह दर्शाती है कि ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।”

उन्होंने कहा, आगे चलकर, 24,250 का स्तर एक अहम सपोर्ट बना हुआ है। अगर निफ्टी इस स्तर से नीचे फिसलता है, तो इसमें 24,000 तक करेक्शन देखने को मिल सकता है। फिलहाल इंडेक्स 24,000 से 24,550 के दायरे में सीमित रह सकता है। जब तक निफ्टी मजबूती से 24,550 के ऊपर ब्रेकआउट नहीं देता, तब तक कोई बड़ी रैली की संभावना नहीं दिखती।”

Also Read: Pakistan Stock Exchange: मोदी सरकार के रुख से बरबाद हो गया पाक शेयर बाजार

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

अमेरिकी बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। टेक शेयरों में तेजी के दम पर Nasdaq 1.52% चढ़ा, डाओ जोंस 0.21% और S&P 500 इंडेक्स 0.63% ऊपर बंद हुआ। अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.23% पर पहुंच गई, जबकि मार्च में आर्थिक सुस्ती और महंगाई के स्थिर रहने के संकेत मिले हैं। दूसरी ओर, व्यापार तनाव में कमी और चीन में छुट्टियों के चलते सेफ-हेवन गोल्ड दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया।

आज 2 मई को आएंगे इन कंपनियों के Q4 नतीजे:

शुक्रवार, 2 मई को मार्च तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की सूची में कई अहम नाम शामिल हैं। आज कुल 37 कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इन कंपनियों के नतीजों पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि इनसे बाजार की भावनाओं पर असर पड़ सकता है और सेक्टोरल ट्रेंड्स का संकेत मिल सकता है।

इनमें प्रमुख नाम हैं:

  • सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
  • गॉदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • लेटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics)
  • पाराग मिल्क फूड्स (Parag Milk)
  • आरआर केबल (RR Kabel)
  • पीएनबी गिल्ट्स (PNB Gilts)
  • वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail)

30 अप्रैल को कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार में 30 अप्रैल (बुधवार) को हल्की गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 46 अंकों की गिरावट के साथ 80,242 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी भी 2 अंक फिसलकर 24,334 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) ने बुधवार को भारतीय शेयरों में ₹50.57 करोड़ की खरीदारी की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने ₹1,792.15 करोड़ के शेयर खरीदे।

First Published - May 2, 2025 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट