facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

₹1700 तक चढ़ सकता है Adani Group का दिग्गज शेयर! मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ फिर बढ़ाया टारगेट प्राइस

Adani Ports Share Price: ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1700 रुपये कर दिया है। पहले यह 1620 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 16% का अपसाइड दिखा सकता है।

Last Updated- June 03, 2025 | 9:53 AM IST
Adani Group

Adani Ports Share Price: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) के शेयर सोमवार (2 जून) को 2.51 प्रतिशत चढ़कर 1468.30 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मजबूत वित्तीय मीट्रिक्स और अनुकूल बाजार भावना के चलते देखने को मिली।

अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 47.8 प्रतिशत चढ़कर 3,014 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। शेयर में मूवमेंट के बीच मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर अपने टारगेट प्राइस को एक बार फिर बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह को भी बरकरार रखा है।

Adani Ports: टारगेट प्राइस ₹1700| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने अदाणी पोर्ट्स पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1700 रुपये कर दिया है। पहले यह 1620 रुपये था। इस तरह, स्टॉक 16% का अपसाइड दिखा सकता है। अदाणी पोर्ट्स के शेयर मंगलवार को 1468 पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि हमने अदाणी लॉजिस्टिक डे कार्यक्रम में भाग लिया और गुजरात स्थित टुंब इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का दौरा किया। टुंब आईसीडी कंपनी के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में एफिशंयसी बढ़ाने, लागत घटाने और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के रणनीतिक प्रयासों को दर्शाता है। आने वाले कुछ वर्षों में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईज़ेड (APSEZ) अपने लॉजिस्टिक्स वर्टिकल में 50% की मजबूत रेवेन्यू CAGR का लक्ष्य रख रहा है।

ब्रोकरेज का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स को उम्मीद है कि FY25 से FY29 के बीच लॉजिस्टिक्स बिजनेस कई गुना बढ़ेगा। इसमें रेवेन्यू 2800 करोड़ रुपये (FY25) से बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है। यानी 5 गुना उछाल। साथ ही, FY29 तक यह लॉजिस्टिक्स बिज़नेस 3500 करोड़ रुपये का EBITDA उत्पन्न कर सकता है। लॉजिस्टिक्स बिजनेस का पोर्ट कारोबार के साथ एकीकरण अदाणी पोर्ट्स की सेवा क्षमताओं को बढ़ा रहा है और कंपनी को एक ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी में बदल रहा है।

यह भी पढ़ें…Realty Stock पर ब्रोकरेज की नजर, 6-9 महीने में ₹1,330 तक जा सकता है भाव

Adani Ports: Q4 में 3000 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

अदाणी पोर्ट्स का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रोफिट सालाना आधार 48% चढ़कर 3,014 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,040 करोड़ रुपये था। कमाई और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 8,488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह दिसंबर तिमाही में 6,897 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से 23 फीसदी ज्यादा है।

अदाणी पोर्ट्स के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे। कंस्ट्रक्शन गतिविधि के लिए सीजनल मजबूत तिमाही के दौरान माल परिवहन वॉल्यूम में तेजी आई। देश के सबसे बड़े निजी पोर्ट ऑपरेटर का मार्च तिमाही में मुना

यह भी पढ़ें…पहले ही 19% बढ़ चुका ये PSU Bank Stock, अब 17% और तेजी के संकेत, टेक्निकल चार्ट में दिख रही मजबूती

Adani Ports Stock History

अदाणी पोर्ट्स के शेयर अपने हाई से अभी भी 9% नीचे चल रहे है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1,607 रुपये जबकि 52 वीक्स लो 993.85 रुपये है। हालांकि, शेयर में पिछले कुछ समय से पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिला है। एक महीने में शेयर 15.88% और तीन महीने में 37.21% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 100% और पांच साल में 331.73% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,15,898 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 3, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट