facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

ऑफशोर फंडों, ETF में चौथी तिमाही में ​​हुआ 80.3 करोड़ डॉलर निवेश

Last Updated- May 17, 2023 | 11:30 PM IST
ETF

लगातार 17 तिमाहियों तक बिकवाली के बाद, भारत-केंद्रित ऑफशोर फंडों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ETF) को अब लगातार तीन तिमाहियों में शुद्ध पूंजी प्रवाह (net inflow) हासिल हुआ है। इससे भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रुख का संकेत मिल रहा है।

मॉर्निंगस्टार ऑफशोर फंड स्पाई की ताजा रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछली तीन तिमाहियों (अक्टूबर 2022 और मार्च 2023 के बीच) में, ऑफशोर फंडों और ETF ने 1.8 अरब डॉलर का निवेश हासिल किया।

विश्लेषकों ने इसके लिए भारतीय बाजार के मूल्यांकन में सुधार और मजबूत बुनियादी आधार के प्रति विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के सकारात्मक रुख को जिम्मेदार माना है।

जियोजित फाइनैं​​शियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘FPI की नीति में बड़ा बदलाव भारत के प्रति सकारात्मक रुझान का स्पष्ट संकेत है। हाल में, FPI महंगे मूल्यांकन और चीन द्वारा पैदा किए गए अवसरों तथा द​क्षिण कोरिया, हांगकांग और ताइवान में अपेक्षाकृत कम मूल्यांकन की वजह से भारत में लगातार बिकवाल बने हुए थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं और भारत फिर से FPI के लिए पसंदीदा बाजार बन गया है।’

मॉर्निंगस्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत-केंद्रित ऑफशोर ईटीएफ (offshore ETFs) में पूंजी प्रवाह ऐसे समय में मजबूत बना हुआ है, जब भारतीय इ​क्विटी बाजार को वित्त वर्ष 2023 की आखिरी तिमाही में ज्यादातर समय दबाव का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अदाणी समूह कंपनियों की राह में पैदा हुईं चुनौतियों से भी बाजार को झटका लगा, जिससे भारतीय इ​क्विटी बाजारों में बड़ी गिरावट को बढ़ावा मिला।

Also read: छोटे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए IPO की चमक जरूरी

ETF के बाद, आईशेयर्स एमएससीआई इंडिया ईटीएफ (iShares MSCI India ETF) को करीब 22.7 करोड़ डॉलर का सर्वा​धिक शुद्ध पूंजी प्रवाह मिला।

रिपोर्ट के अनुसार, ऑफशोर फंडों और ईटीएफ का प्रदर्शन दीर्घाव​धि में काफी हद तक मिश्रित रहा है।

First Published - May 17, 2023 | 8:09 PM IST

संबंधित पोस्ट