facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

72% अपसाइड के लिए Motilal Oswal इस स्मॉलकैप स्टॉक पर बुलिश, बेहतर आउटलुक के चलते बन रहा तेजी का ट्रेंड

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन (Kirloskar Oil Engines) पर 'BUY' रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 17, 2025 | 4:59 PM IST
Stocks To buy

Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (17 मार्च) को सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 341 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि 100 से ज्यादा अंक उछलकर 22,500 के पार चला गया। वैश्विक बाजारों में तेजी और फाइनेंशियल तथा हेल्थकेयर स्टॉक्स से बाजार को समर्थन मिला है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते घरेलू निवेशकों की भागीदारी कम रही। इससे निकट भविष्य में बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव कर सकता है। बाजार में अस्थिर मूड-माहौल के बीच एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना बेहतर विकल्प है।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन (Kirloskar Oil Engines) पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। कंपनी पावर जनरेशन, इंडस्ट्रियल इंजन, फायर फाइटिंग सीतेमस, फ़ार्म मकानिजेशन, वॉटर सोल्यूशंस और इलेक्ट्रिक मोटर जैसे प्रोडक्ट बनती है।

Kirloskar Oil Engines: टारगेट प्राइस 1150₹| रेटिंग BUY| अपसाइड 72%|

मोतीलाल ओसवाल ने किर्लोस्कर ऑयल इंजन (Kirloskar Oil Engines) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1150 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 72% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार को किर्लोस्कर ऑयल इंजन के शेयर बीएसई पर 2.33% स चढ़कर 668 रुपये पर बंद हुए।

शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले एक महीने में स्टॉक 4.55% चढ़ा है। हालांकि, अपने हाई से 54% टूट चुका है। पिछले तीन महीने में स्टॉक का भाव 40% और छह महीने में 48% गिर चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,450 रुपये और 52 वीक लो 544 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 9,696 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज की राय?

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि किर्लोस्कर ऑयल इंजन का स्टॉक FY25/26/27E के अनुमानित अर्निंग्स पर क्रमशः 23.2x, 19.2x, और 15.6x के P/E मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है। यदि सब्सिडियरी वैल्यूएशन को जोड़ा जाए तो यह FY25/26/27E EPS पर 19.3x, 16.0x और 13.0x के P/E पर ट्रेड कर रहा है। यह मार्केट लीडर कंपनी की तुलना में अभी भी महत्वपूर्ण डिस्काउंट पर मिल रहा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि किर्लोस्कर ऑयल इंजन को बिजनेस मिक्स में बदलाव का लाभ मिलेगा। इससे मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। कुल मिलकर कंपनी का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक है और स्टॉक में बढ़त की संभावनाएं बनी हुई हैं। इससे यह निवेश के लिए अच्छा अवसर प्रदान करता है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमारे बेस केस अनुमान और कोर बिजनेस के लिए 25x टारगेट मल्टीपल (मार्केट लीडर से 40% छूट) को ध्यान में रखते हुए मार्च 2027 के लिए KOEL का टारगेट प्राइस ₹1,150 निर्धारित किया गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 17, 2025 | 4:59 PM IST

संबंधित पोस्ट