facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

Realty Stock पर मिल सकता है 35% रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; दिया ₹1436 का टारगेट

नुवामा ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 18, 2025 | 1:46 PM IST
Realty Stock Signature Global India

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (18 मार्च) को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 900 अंक से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी 250 से ज्यादा अंक अंक की तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के साथ फाइनेंशियल और मेटल्स स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते निवेशक अभी भी सतर्कता बरत रहे हैं।

बाजार में इस माहौल के बीच एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना फिलहाल सही विकल्प है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Signature Global: टारगेट प्राइस ₹1436| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

नुवामा (Nuvama) ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1436 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 35% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार को सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर बीएसई पर 1063 रुपये के भाव पर बंद हुए।

शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो अपने ऑल टाइम हाई से स्टॉक 36% टूट चुका है। पिछले एक महीने में यह 2.27% गिरा है। वहीं, बीते तीन महीने में शेयर में 16.10% की गिरावट आई है और एक साल में यह 13.13% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,645 रुपये और 52 वीक लो 1,010 रुपये है। बीएसई पर रियल्टी कंपनी का टोटल मार्केट 15,276 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

नुवामा के अनुसार, सिग्नेचर ग्लोबल (SGIL) ने मजबूत प्री-सेल्स गति बनाई है। इसमें TTM बुकिंग (Trailing 12 months) FY21 से FY25 की दिसंबर तिमाही तक लगभग 7.6 गुना बढ़ी है। कंपनी की गुरुग्राम बाजार में मजबूत उपस्थिति है, जहां सप्लाई की कमी के कारण बिना बिकी हुई इन्वेंटरी सिर्फ दस महीने की है।

ब्रोकरेज ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल का कैपिटल-एफिशिएंट बिजनेस मॉडल है। इसमें प्रति-सेल्स यूनिट सबसे कम पूंजी निवेश में से एक है। मजबूत कैश फ्लो और मिनिमम वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के चलते कंपनी नेट कैश स्थिति हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ब्रोकरेज के अनुसार, चल रहे रियल एस्टेट अपसाइकिल और सिग्नेचर ग्लोबल (SGIL) का प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में सफल ट्रांजिशन कंपनी को FY25–27E के दौरान 21% प्री-सेल्स CAGR हासिल करने में मदद करेगा। कंपनी का नोएडा/दिल्ली बाजार में प्रवेश संभावित रूप से री-रेटिंग ट्रिगर साबित हो सकता है। हम I1,436 के टार्गेट प्राइस (TP) के साथ ‘BUY’ रेटिंग देते हैं, जो इसकी NAV से 20% प्रीमियम पर है। हालांकि, गुरुग्राम बाजार में मंदी निवेश के लिए प्रमुख जोखिम बनी हुई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 18, 2025 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट