facebookmetapixel
आरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआईLG इलेक्ट्रॉनिक्स चाहे ₹77,400 करोड़ का मूल्यांकन, 7 अक्टूबर को खुलेगा आईपीओ

Realty Stock पर मिल सकता है 35% रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; दिया ₹1436 का टारगेट

नुवामा ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने की सलाह दी है।

Last Updated- March 18, 2025 | 1:46 PM IST
Realty Stock Signature Global India

Stock to buy: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (18 मार्च) को शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स इंट्रा-डे में 900 अंक से ज्यादा चढ़ गया जबकि निफ्टी 250 से ज्यादा अंक अंक की तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के साथ फाइनेंशियल और मेटल्स स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि, बाजार के जानकारों का मानना है कि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते निवेशक अभी भी सतर्कता बरत रहे हैं।

बाजार में इस माहौल के बीच एनालिस्ट्स का मानना है कि मजबूत फंडामेंटल और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश करना फिलहाल सही विकल्प है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘BUY‘ रेटिंग देते हुए लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

Signature Global: टारगेट प्राइस ₹1436| रेटिंग BUY| अपसाइड 35%|

नुवामा (Nuvama) ने रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1436 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर आगे चलकर 35% का अपसाइड दिखा सकता है। सोमवार को सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर बीएसई पर 1063 रुपये के भाव पर बंद हुए।

शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो अपने ऑल टाइम हाई से स्टॉक 36% टूट चुका है। पिछले एक महीने में यह 2.27% गिरा है। वहीं, बीते तीन महीने में शेयर में 16.10% की गिरावट आई है और एक साल में यह 13.13% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,645 रुपये और 52 वीक लो 1,010 रुपये है। बीएसई पर रियल्टी कंपनी का टोटल मार्केट 15,276 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

नुवामा के अनुसार, सिग्नेचर ग्लोबल (SGIL) ने मजबूत प्री-सेल्स गति बनाई है। इसमें TTM बुकिंग (Trailing 12 months) FY21 से FY25 की दिसंबर तिमाही तक लगभग 7.6 गुना बढ़ी है। कंपनी की गुरुग्राम बाजार में मजबूत उपस्थिति है, जहां सप्लाई की कमी के कारण बिना बिकी हुई इन्वेंटरी सिर्फ दस महीने की है।

ब्रोकरेज ने कहा कि सिग्नेचर ग्लोबल का कैपिटल-एफिशिएंट बिजनेस मॉडल है। इसमें प्रति-सेल्स यूनिट सबसे कम पूंजी निवेश में से एक है। मजबूत कैश फ्लो और मिनिमम वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के चलते कंपनी नेट कैश स्थिति हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ब्रोकरेज के अनुसार, चल रहे रियल एस्टेट अपसाइकिल और सिग्नेचर ग्लोबल (SGIL) का प्रीमियम हाउसिंग सेगमेंट में सफल ट्रांजिशन कंपनी को FY25–27E के दौरान 21% प्री-सेल्स CAGR हासिल करने में मदद करेगा। कंपनी का नोएडा/दिल्ली बाजार में प्रवेश संभावित रूप से री-रेटिंग ट्रिगर साबित हो सकता है। हम I1,436 के टार्गेट प्राइस (TP) के साथ ‘BUY’ रेटिंग देते हैं, जो इसकी NAV से 20% प्रीमियम पर है। हालांकि, गुरुग्राम बाजार में मंदी निवेश के लिए प्रमुख जोखिम बनी हुई है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 18, 2025 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट