facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण किया

Share Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के नीचे, निफ्टी 17000 के पार

Last Updated- March 28, 2023 | 9:26 AM IST
Share Market

बढ़त पर खुला बाजार
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 174.97 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 57,828.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 62.25 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 17,047.95के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार सपाट

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट रहा है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 15.13 अंक यानी 0.03% की बढ़त के साथ 57,668.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 20.60 अंक यानी 0.12% की बढ़त के साथ 17,006.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 28 मार्च को ग्लोबल मार्केट से संकेत अच्छे मिल रहे है। एशियाई बाजारों की बात करें को यहां मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY में चौथाई परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं US FUTURES भी तेजी पर कारोबार कर रहा है। DOW JONES में करीब 200 अंकों की बढ़त है, वहीं NASDAQ आधा परसेंट गिरा है।

क्रूड कीमतों में 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है।

कल कैसा था बाजाऱ

यूरोपीय बाजार में उछाल और रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति तथा एसबीआई के शेयरों में वृद्धि के साथ स्टॉक मार्किट में सोमवार को तेजी दर्ज की गई और बाजार 100 से अधिक अंक चढ़कर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 57,653.86 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 492.45 अंक या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 58,019.55 पर पहुंच गया था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी 40.65 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 17 हजार के करीब 16,985.70 पर बंद हुआ।

First Published - March 28, 2023 | 8:46 AM IST

संबंधित पोस्ट