facebookmetapixel
AI बूम या पुराना बुलबुला? क्यों अमेरिकी शेयर बाजार की तेजी खतरनाक रूप से जानी-पहचानी लग रही हैGST घटने के बाद जीवन व स्वास्थ्य बीमा में तेजी, IRDAI ने कहा: लोगों में बढ़ रही है रुचिRBI ने कहा: हम आर्थिक पूंजी और मजबूत बहीखाते के सहारे सार्वजनिक नीति दायित्व निभाने में सक्षमकेंद्र ने QCO सुधारों पर दिखाई तेजी, 200 उत्पादों पर आदेश हटाने की तैयारियां से उद्योग को बड़ी राहत के संकेतअमेरिकी शुल्क तनाव के बीच RBI ने निर्यातकों को दी बड़ी राहत, निर्यात क्रेडिट 450 दिन तक बढ़ायाटाटा ग्रुप का तूफान थमा? बड़े शेयरधारक को मिली कानूनी बढ़तBihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?

Share Market Today: थमी बाजार की तेजी, 700 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 170 अंक गिरा

आज सुबह 7.30 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 90 अंक से ज्यादा नीचे गिरकर 19,875 पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- July 21, 2023 | 9:58 AM IST
Share Market- शेयर मार्केट

Share Market Today, July 21: सेंसेक्स 700 अंक टूटा, निफ्टी 19,800 के नीचे खुला

21 जुलाई को भारतीय बाजार की शुरुआत ज्यादा गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 670.59 अंक यानी 0.99%
की गिरावट के साथ 66,901.31 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 170.40 अंक यानी 0.81% की गिरावट के साथ 19,816.75 के
स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी कमजोरी
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 675.90 अंक यानी 1.00% की गिरावट के साथ 66,896 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 465.90 अंक यानी 2.33% की गिरावट के साथ 19,513.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

बीते दिनों से भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन आज  ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों से ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की रफ्तार धीमी पड़ सकती है।

आज सुबह 7.30 बजे गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 90 अंक से ज्यादा नीचे गिरकर 19,875 पर कारोबार करता दिखा।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार तेजी का ‘शुक्र’गुजार, बैंकिंग, FMCG व फार्मा शेयरों में मजबूती

ग्लोबल बाजार से निगेटिव संकेत

एशिया-प्रशांत बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज हुई। Nikkei  सूचकांक 1 फीसदी से अधिक गिर गया, साउथ कोरिया का Kospi  0.88 फीसदी गिर गया, और ऑस्ट्रेलिया का ASX 0.23 प्रतिशत गिर गया।

अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली।  एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.7 फीसदी और 2 फीसदी की गिरावट आई। Dow Jones लगभग 0.5 फीसदी तीनों में सबसे आगे था।

ये भी पढ़ें: FPI Inflows: ग्लोबल लेवल पर भारत में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे विदेशी इन्वेस्टर

आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q1FY24 के लिए नतीजे

Reliance Industries, HDFC Life Insurance Company, Hindustan Zinc, JSW Steel, Ashok Leyland, Atul, Aditya Vision, CreditAccess Grameen, Dodla Diary, Tejas Networks, Ultratech Cement, and Wendt (India), Glenmark Lifesciences, GNA Axles, Kabra Extrusiontechnik, PNB Gilts, Rajratan Global Wire, Ramkrishna Forgings.

कल कैसी थी बाजार की रफ्तार?

20 जुलाई यानी गुरुवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखिने को मिली। बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 474.46 अंकों की  बढ़त के साथ 67,571.90 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 146.00 अंक चढ़कर 19,979.15 के स्तर पर बंद हुआ।

First Published - July 21, 2023 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट