facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Share Market Today: आज फिर नए रिकॉर्ड हाई पर खुले इंडेक्स, सेंसेक्स 64 हजार के पार, निफ्टी ने पार किया 19000 का स्तर

Dow Jones, S&P 500 सूचकांक 0.8 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि NASDAQ कंपोजिट सूचकांक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Last Updated- June 30, 2023 | 9:57 AM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

रिकॉर्ड स्तर पर इंडेक्स

आज फिर से इंडेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है।  निफ्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल 9.42 बजे के आसपास निफ्टी 130 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 19105 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 478.39 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 64,393.81 पर दिख रहा है ।

बढ़त के साथ खुले बाजार

भारतीय बाजारों की शुरुआत भी आज बढ़त के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स 302.68 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 64068.44 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 81.65 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19047.55 के स्तर पर दिख रहा है ।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत होने की संभावना है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे है। आज सुबह, SGX Nifty भी हरे निशान में खुलकर 19,196 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, वैश्विक स्तर पर, मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा। Dow Jones, S&P 500 सूचकांक 0.8 प्रतिशत तक बढ़े, जबकि NASDAQ कंपोजिट सूचकांक में कोई बदलाव नहीं हुआ।

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिलाजुला रुख रहा, Nikkei 225 में 0.1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि Kospi, Hang Seng और S&P 200 सूचकांक 1 फीसदी तक गिर गए।

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल और 69 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर थीं।

कल कैसा था बाजार में कारोबार?

बकरीद (Bakra Eid) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार नहीं हुआ। BSE और NSE पर इक्विटी, डेरिवेटिव समेत करेंसी डेरिवेटिव में कोई ट्रेडिंग नहीं हुई। इसके अलावा, फॉरेक्स मार्केट भी बंद था।

First Published - June 30, 2023 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट