प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार हरे निशान में
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है। फिलहास सेंसेक्स 302.62 अंक यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 59,926.40 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 96.25 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 17591.35 के स्तर पर दिख रहा है।
कैसा रहेगा आज का बाजार
आज यानी 24 फरवरी को ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया के बाजार भी बढ़त पर है। SGX निफ्टी में हल्की बढ़त है। उधर डाओ फ्यूचर्स फ्लैट कारोबार कर रहा है। कल अमेरिका में खरीदारी दिखी थी। नैस्डेक सबसे ज्यादा करीब 0.75 फीसदी चढ़ा था। इस बीच अगले महीने रूस की ओर से प्रोडक्शन में भारी कटौती की आशंका से क्रूड में उछाल देखने को मिला है। इसका भाव 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 82 डॉलर के पार चला गया है। उधर सोना 2 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पहली G20 FMCBG को संबोधित करेंगे। इस मीटिंग में ऊंची ब्याज दरों के दौर में ग्लोबल इकोनॉमी के हालात पर चर्चा होगी।कल हरे निशान में बंद हुए
SGX NIFTY 52 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.23 फीसदी बढ़त के साथ 27438.22 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.25 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 15632.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.19 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 20114.35 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.25 फीसदी की मजबूती दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 3280.04 के स्तर पर दिख रहा है।