facebookmetapixel
UP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, नए घरेलू कनेक्शनों के लिए लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहल

Share Market Today: सपाट शुरुआत के बाद फिसला बाजार, 60 हजार के स्तर से फिसला सेंसेक्स, निफ्टी 17,500 के नीचे

Last Updated- February 23, 2023 | 9:58 AM IST
Share Market

बाजार में आई गिरावट

सपाट खुले बाजार अप फिसलते दिख रहे हैं सेंसेक्स 87.04 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59,657.94 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी भी 20.45 अंक यानी 0.12 फीसदी लुढ़क कर 17,533.85 के स्तर पर हैं। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां लाल निशान पर हैं।

रियल्टी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही

सपाट खुले बाजार 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 59,724.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की
गिरावट के साथ 17,531.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने के बाद ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं।  SGX Nifty की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी आधे परसेंट की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं जापान के शेयर बाजार आज बंद रहेंगे। US मार्केट में डाओ और S&P हल्की गिरावट और नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसी यूरोप के बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

इससे पहले बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। लगातार चौथे दिन बुधवार को नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू बाजार में निवेशक बैक फुट पर नजर आए। सेंसेक्स में 927.74 अंको की भारी गिरावट आई, वहीं निफ्टी 272 अंक फिसलकर 17,600 के नीचे आ गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 928 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 59,744.98 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,462.90 तक गया और नीचे में 59,681.55 तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 272 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,554.30 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,772.50 तक गया और नीचे में 17,529.45 तक आया।

First Published - February 23, 2023 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट