facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

बाजार में विदेशी बिकवाली से सेंसेक्स का मूल्यांकन 30 महीने के निचले स्तर पर

वर्तमान में बेंचमार्क सेंसेक्स 21.9 गुना प्राइस टु अर्निंग मल्टीपल (पीई) पर कारोबार कर रहा है जो जून 2022 के बाद सबसे कम है।

Last Updated- January 24, 2025 | 11:02 PM IST
Share market

बाजार में निरंतर हो रही बिकवाली से भारत के शेयर बाजार का मूल्यांकन घटकर कम से कम 30 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। वर्तमान में बेंचमार्क सेंसेक्स 21.9 गुना प्राइस टु अर्निंग मल्टीपल (पीई) पर कारोबार कर रहा है जो जून 2022 के बाद सबसे कम है। अगर जून 2022 की अवधि को छोड़ दें तो सेंसेक्स का वर्तमान मूल्यांकन जून 2020 के बाद सबसे कम है।

आंकड़ों से पता चलता है कि सेंसेक्स का वर्तमान मूल्यांकन बीते समय में इसके सामान्य मूल्यांकन से काफी कम है। पिछले 8 साल में केवल दो बार ऐसा मौका आया जब सूचकांक का मूल्यांकन कम था। कोविड महामारी के समय मार्च-जून 2020 की अवधि में और जून 2022 में कोरोना खत्म होने के बाद बाजार में तेज गिरावट आई थी।

इसकी तुलना में जनवरी 2024 में सूचकांक 24.6 गुना पीई पर और सितंबर 2024 में 24.75 गुना पीई पर कारोबार कर रहा था। अभी सूचकांक 10 साल के औसत मूल्यांकन 24.1 गुना से करीब 9.2 फीसदी कम पर कारोबार कर रहा है। सूचकांक के मूल्यांकन में लगातार गिरावट का मतलब है कि शेयर का भाव प्रति शेयर अंतर्निहित आय में वृद्धि के अनुरूप नहीं है।

उदाहरण के लिए पिछले 12 महीने में सेंसेक्स जनवरी 2024 के 71,752.1 अंक से 6.2 फीसदी बढ़कर 23 जनवरी, 2025 को 76,190.5 पर पहुंच गया। इस दौरान सूचकांक की अंतर्निंहित प्रति शेयर आय जनवरी 2024 के 2,921.5 रुपये से 19.2 फीसदी बढ़कर गुरुवार को 3,483.8 रुपये रही। बीते तीन साल में जनवरी 2022 से अभी तक सूचकांक 31.3 फीसदी चढ़ा है जबकि इस दौरान सूचकांक में शामिल 30 कंपनियों की कुल आय 61.5 फीसदी बढ़ी है।

इसके उलट 2011 से 2021 के दौरान करीब एक दशक के बीच सूचकांक प्रति शेयर आय वृद्धि की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ा था, जिससे पीई गुणक में भी इजाफा हुआ था। नवंबर 2011 के अंत में सूचकांक का पीई 17.6 गुना था जो मार्च 2021 में बढ़कर 34.3 गुना के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

सिस्टमैटिक्स इंस्टीट्यूशनल इक्विटी में शोध और इक्विटी स्ट्रैटजी के सह-प्रमुख धनंजय सिन्हा ने कहा, ‘हाल के वर्षों में आय में अच्छी वृद्धि के बावजूद सूचकांक मूल्यांकन अनुपात में लगातार गिरावट से संकेत मिलता है कि निवेशक आगे के आय परिदृश्य को लेकर चिंतित हैं। बड़े निवेशकों खास तौर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को आशंका है कि प्रति शेयर आय में मौजूदा स्तर से और गिरावट आ सकती है। यही वजह है कि वे बाजार में बिकवाली कर रहे हैं।’

विदेशी निवेशकों ने इस महीने 23 जनवरी तक 58,804 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। सिन्हा ने कहा कि यह भी हो सकता है कि अमेरिका जैसे अन्य बाजारों में तेज आय वृद्धि की उम्मीद में वे बिकवाली कर रहे हों।

मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के विश्लेषकों के अनुसार निफ्टी 50 की प्रति शेयर आय चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर महज 4 फीसदी बढ़ी है जो वित्त वर्ष की शुरुआत में 18 फीसदी वृद्धि के अनुमान से काफी कम है।

First Published - January 24, 2025 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट