facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदी

सेंसेक्स ने सबको पीछे छोड़ा

Last Updated- December 05, 2022 | 5:26 PM IST

इस कारोबारी साल में सेंसेक्स 19.68 फीसदी चढ़ गया है और 8 जनवरी के अपने उच्चतम स्तर से 25 फीसदी की गिरावट के बावजूद रिटर्न के मामले में यह पिछले चार साल में दूसरा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला साल रहा है।


साल 2006-07 में सेंसेक्स ने 15.89 फीसदी की बढ़त हासिल की थी जबकि 2005-06 में 74 फीसदी की बढ़त रही थी सेंसेक्स में। 2004-05 में यह बढ़त 16.14 फीसदी की रही। इंडेक्स की बात करें तो इस साल स्माल कैप इंडेक्स 21 फीसदी चढ़ा जबकि मिडकैप में 19 फीसदी की तेजी देखी गई।इस साल की चौथी तिमाही में सेंसेक्स में 23 फीसदी की रिकार्ड गिरावट आने के बावजूद घरेलू बाजार ने रिटर्न के मामले में अमेरिका, चीन, जापान, हांगकांग, द.कोरिया, जमर्नी और सिंगापुर के बाजारों से बेहतर कारोबार किया।


इस दौरान अमेरिका का डाउ जोंस (-1.12 फीसदी), नैस्डैक कंपोसिट (-6.6 फीसदी), निक्केइ (-26 फीसदी) और जर्मनी के  डीएएक्स में 5 फीसदी की गिरावट रही जबकि हांगसेंग 18 फीसदी, स्योल 17 फीसदी और शंघाई कंपोसिट 12 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। सेक्टरों की बात की जाए तो सेंसेक्स में मेटल, पावर, ऑयल ऐंड गैस और कैपिटल गुड्स में 50-50 फीसदी की तेजी देखी गई।


ऑयल ऐंड गैस ही अकेला ऐसा सेक्टर रहा जिसने पिछले तीन सालों में लगातार 25 फीसदी से ज्यादा बढ़त ली है। मेटल इंडेक्स इस बार का हीरो रहा जिसने 65 फीसदी की बढ़त हासिल की, जबकि पावर ने 61, तेल और गैस ने 56, कैपिटल गुड्स ने 54, रियालिटी ने 34 और एफएमजीसी ने 32 फीसदी की बढ़त हासिल की। जिन सेक्टरों में गिरावट का माहौल बना उनमें आईटी में 28 फीसदी, और ऑटो में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


इसके अलावा इस साल कंज्यूमर डयूरेबल्स में 9 फीसदी और हेल्थकेयर में 5 फीसदी की तेजी रही। शेयरों की बात करें तो आईटी सेक्टर के चार बढ़े स्तंभ इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो और सत्यम में रुपए की मजबूती के चलते 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। टाटा मोटर्स और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा में 11-11 फीसदी की गिरावट आ गई जबकि आईसीआईसीआई बैंक 10 फीसदी और सिपला 7 फीसदी कमजोर पडे हैं।


इंडेक्स में केवल दो स्टॉक ऐसे थे जो इस साल दोगुने हो गए हैं। रिलायंस एनर्जी 153 फीसदी चढ़ गया जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 110 फीसदी चढ़कर बंद हुआ जबकि एल ऐंड टी, बीएचईएल. टाटा स्टील, स्टेट बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 50-50 फीसदी तक की मजबूती पा गए।

First Published - March 31, 2008 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट