सेंसेक्स आज 2 अंक की तेजी के साथ फ्लैट 10,102 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान सूचकांक अब तक नीचे में 9989 के स्तर पर पहुंचा और ऊपर में 10,173 के स्तर पर पहुंचा।
2 बजकर 06 मिनट पर सेंसेक्स 88 अंक लुढ़क कर 10,012 के स्तर पर आ गया।
इस दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों में साढे चार फीसदी की तेजी रही और इसका शेयर भाव 187 रुपये पर पहुंच गया। डीएलएफ 4 फीसदी की तेजी के साथ 318 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा ओएनजीसी 3 फीसदी की तेजी के साथ 730 रुपये पर पहुंच गया और 2 फीसदी की तेजी के साथ रैनबैक्सी 222 रुपये पर पहुंच गया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 219 रुपये व 284 रुपये पर पहुंच गये। साथ ही एसबीआई 1 फीसदी मजबूत होकर 1301 रुपये पर पहुंच गया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, सत्यम और टाटा पॉवर के शेयरों में करीबन 1 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 90 रुपये, 164 रुपये व 737 रुपये पर पहुंच गये, जबकि 5 फीसदी लुढ़क कर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 305 रुपये पर आ गया। इसके अलावा मारूति 4 फीसदी की गिरावट के साथ 527 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में करीबन साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी रही और इसका शेयर भाव 456 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी और रिलायंस 3-3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 1479 रुपये व 1313 रुपये पर आ गये।
एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बीएचईएल के शेयरों में करीबन 2 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 1305 रुपये, 261 रुपये व 1416 रुपये पर आ गये। इसके अलावा एसीसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और टाटा स्टील के शेयरों में करीबन 1 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 491 रुपये, 613 रुपये व 227 रुपये पर आ गये।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान अब तक अधिकांशतः शेयरों ने बढ़त हासिल की है। अब तक कुल 2480 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1346 चढे, 977 लुढ़के और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
