facebookmetapixel
Union Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटीखाद में आत्मनिर्भरता की बड़ी छलांग, देश में उर्वरकों की कुल खपत का 73 प्रतिशत घरेलू उत्पादन सेबीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव संभव, कमीशन ढांचे पर नियामक और सरकार के बीच चल रही बातचीतMotherson का मुंबई में बड़ा दांव: BKC में 100 करोड़ रुपये का प्रीमियम ऑफिस स्पेस खरीदासुमधुर ग्रुप का बेंगलूरु में बड़ा दांव: 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से 6 लग्जरी परियोजनाएं लॉन्च करेगी कंपनीदिसंबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 6% घटा, SIP ने बनाया नया रिकॉर्डNCR से बाहर उछाल का असर: उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट परियोजना पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परयशोभूमि में बनेगा ITC होटल्स का भव्य 5-स्टार होटल, दिल्ली को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय ठिकानावोडाफोन आइडिया को AGR बकाये में 10 साल की बड़ी राहत, 5G विस्तार का रास्ता साफ

सेंसेक्स में तीसरे दिन गिरावट

Last Updated- December 11, 2022 | 7:06 PM IST

बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को तीसरे दिन टूटा क्योंंकि विदेशी निवेशकों ने बढ़ती महंगाई और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के बीच जोखिम वाली परिसंपत्तियों से निवेश निकासी जारी रखी। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 106 अंकों की गिरावट के साथ 54,365 पर बंद हुआ। इस महीने सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूटा है। निफ्टी 62 अंक टूटकर 16,240 पर बंद हुआ। अन्य वैश्विक बाजारों में कई महीने के निचले स्तर से सुधार के बावजूद हालिया गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों में सुधार की वजह निवेशकों की तरफ से गिरावट में की गई खरीदारी है। भारतीय बाजार भी कारोबारी सत्र में ज्यादातर समय लाभ में रहा, हालांकि बंद होने से पहले यह टूट गया।  सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 7 फीसदी टूटा, जिसके बाद सन फार्मा (2.74 फीसदी) और एनटीपीसी (2.33 फीसदी) का स्थान रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में क्रमश: 3.24 फीसदी व 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, विभिन्न कारणों मसलन बढ़ती ब्याज दर, आर्थिक रफ्तार में सुस्ती को लेकर चिंता और चीन की तरफ से और सख्त कदम उठाए जाने की संभावना से बाजारों में उतारचढ़ाव जारी है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।    

First Published - May 10, 2022 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट